ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीआत्म निर्भर बनें बेटियां, डरें नहीं, करें मुकाबला

आत्म निर्भर बनें बेटियां, डरें नहीं, करें मुकाबला

कस्बे के जनता इंटर कॉलेज में महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर बेटियों को सुरक्षा के तरीके बताए...

आत्म निर्भर बनें बेटियां, डरें नहीं, करें मुकाबला
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीTue, 06 Aug 2019 10:37 PM
ऐप पर पढ़ें

कस्बे के जनता इंटर कॉलेज में महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर बेटियों को सुरक्षा के तरीके बताए गए। मंगलवार को कस्बे के जनता इंटर कॉलेज में महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ रविन्द्र कुमार वर्मा ने बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वह डरे नहीं मुकाबला करें। जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद लें।

उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि बिना हेल्मेट के बाइक न चलाएं और बिना सीट बेल्ट के कार न चलाएं। कॉलेज के प्रधानाचार्य आनन्द प्रकाश मिश्र ने वूमेन हेल्प लाइन 1090 के बावत बिस्तार से बताया और सभी का आभार जताया। उसके बाद स्कूल परिसर में पौधरोपण किया। इस मौके पर ओपी विश्वकर्मा, एसके त्रिवेदी, रीना गुप्ता, नीरू मिश्रा, विजय वर्मा, अमित गुप्ता और जिला प्रोबेशन अधिकारी के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें