ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीडीएम व सीडीओ ने की शौचालय निर्माण की समीक्षा

डीएम व सीडीओ ने की शौचालय निर्माण की समीक्षा

सदर ब्लॉक सभागार में डीएम, सीडीओ ने शनिवार को शौचालय निर्माण की समीक्षा की। इसमें ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, एडीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद...

डीएम व सीडीओ ने की शौचालय निर्माण की समीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSun, 18 Nov 2018 01:49 AM
ऐप पर पढ़ें

सदर ब्लॉक सभागार में डीएम, सीडीओ ने शनिवार को शौचालय निर्माण की समीक्षा की। इसमें ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, एडीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने सभी से कहा कि गांवों को ओडीएफ करने के लिए जो समय दिया गया है उसमें शौचालय निर्माण पूरा कर लें। डीएम ने इस दौरान सेक्रेटरियों के कामकाज की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सीडीओ रवि रंजन ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों से उनकी प्रगति जानी और आ रही दिक्कतों के बारे में भी पूछा। समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी उत्तम बंसवार का काम बेहतर मिला। 95 प्रतिशत शौचालय निर्माण का काम पूरा होने पर डीएम, सीडीओ ने उनके कामकाज की सराहना की और बधाई दी। इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी चन्द्रिका प्रसाद भी मौजूद रहे। इस दौरान बीडीओ संतोष कुमार मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि शौचालय निर्माण को लेकर वह लगातार मानीटरिंग कर रहे हैं। जिन ग्राम पंचायतों में काम फिसड्डी है वहां के सेक्रेटरी की रोज समीक्षा की जा रही है। इस दौरान सभी सेक्रेटरी, एडीओ आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें