District Level Aadhaar Monitoring Committee Meeting Led by DM Durga Shakti Nagpal Reviews Progress and Directs Aadhaar Enrollment 18 प्लस कैटगरी में खीरी का आधार नामांकन प्रदेश में अव्वल, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsDistrict Level Aadhaar Monitoring Committee Meeting Led by DM Durga Shakti Nagpal Reviews Progress and Directs Aadhaar Enrollment

18 प्लस कैटगरी में खीरी का आधार नामांकन प्रदेश में अव्वल

Lakhimpur-khiri News - कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बैठक में खीरी जिले में आधार पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा की गई और 0-5 वर्ष के बच्चों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 27 Dec 2024 05:13 PM
share Share
Follow Us on
18 प्लस कैटगरी में खीरी का आधार नामांकन प्रदेश में अव्वल

कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक हुई, जिसमें आधार संबंधित विभिन्न विषयों की विस्तृत समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने पाया कि पांच वर्ष से 18 वर्ष एवं 18 प्लस कैटेगरी में अनुमानित जनसंख्या के हिसाब से खीरी जिले की प्रगति राज्य स्तर के आधार संतृप्तिकरण के समान या उससे बेहतर है। डीएम ने निर्देश दिए कि इसे आगे भी बनाए रखे। साथ ही निर्देशित किया कि 0-5 वर्ष के बच्चों के आधार नामांकन किया जाये और उसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि न की जाये। बैठक में बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार व स्वास्थ्य, इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन भी बच्चों का आधार नही बना है उनका आधार कार्ड बनवाया जाये। बीएसए और डीआईओएस को निर्देशित किया कि पांच से सात वर्ष तथा 15 से 17 वर्ष में होने वाले फ्री अनिवार्य बायो मैट्रिक अपडेट के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देते हुए सुनिश्चित कराया जाए। बैठक में डीएम ने आधार पंजीकरण, अद्यतन, एवं आधार से जुड़ी सेवाओं की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। सीडीओ अभिषेक कुमार ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि आधार पंजीकरण और सुधार कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। यह भी सुनिश्चित किया गया कि किसी भी व्यक्ति को आधार पंजीकरण या सुधार के लिए अनावश्यक कठिनाई न हो। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, डीएसटीओ अरविंद कुमार वर्मा, बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी सहित आधार पंजीकरण से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।