District Cane Officer Promises Payment to Sugarcane Farmers Amidst Issues with Bajaj Sugar Mills डीसीओ ने किसान नेताओं से किया गन्ना भुगतान का वादा , Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsDistrict Cane Officer Promises Payment to Sugarcane Farmers Amidst Issues with Bajaj Sugar Mills

डीसीओ ने किसान नेताओं से किया गन्ना भुगतान का वादा

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में, जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने गन्ना किसानों से बातचीत करते हुए आश्वासन दिया कि वह किसानों के गन्ना भुगतान की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने बजाज चीनी मिलों की गन्ना भुगतान में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 25 Dec 2024 11:36 PM
share Share
Follow Us on
डीसीओ ने किसान नेताओं से किया गन्ना भुगतान का वादा

गोला गोकर्णनाथ। राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के प्रतिनिधियों और गन्ना किसानों को जिला गन्ना अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि वह किसानों का गन्ना भुगतान कराने की पूरी कोशिश करेंगे। गोला पहुंचे जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने सहकारी गन्ना विकास समिति कार्यालय में किसानों से वार्ता की। कहा कि वह बजाज चीनी मिलों की चीनी तब रोकते हैं जब मिले चीनी या एथेनॉल का पैसा किसानों के खातों में न भेजकर निजी हित में खर्च कर लेते हैं। डायवर्जन होता रहा तो वह किसानों का भुगतान करने के लिए चीनी अवश्य रोकेंगे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्री कृष्ण वर्मा ने बजाज चीनी मिल गोला गोकर्णनाथ, खंभार खेड़ा और पलिया कलां में गन्ना किसानों के पिछले वर्ष और इस पेराई सत्र के भुगतान का मुद्दा उठाया और कहा कि जब बजाज का बिजली का भुगतान हो चुका है तो फिर गन्ना भुगतान क्यों नहीं हो रहा। जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने डीसीओ से सवाल किया कि बजाज चीनी मिलों की सीसी क्रेडिट लिमिट बन रही है तो उन्होंने कहा वह तीन वर्षों से लिमिट बनवा रहे हैं, पर उनकी जानकारी में अभी तक बजाज मिलों द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया। डीसीओ वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि बजाज मिलें प्रोबेशन पॉलिसी के अंतर्गत खोली गई चीनी मिलों का 1800 करोड़ रुपया मांग रही हैं।इस पर गन्ना प्रबंधक पीएस चतुर्वेदी ने कहा कि वह यह पैसा गन्ना किसानों के भुगतान में भेजने के लिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में लिखित जवाब भी दाखिल कर चुके हैं, किंतु सरकार द्वारा उनका भुगतान नहीं करवाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके पक्ष में हुए आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील कर दी है। इस मौके पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आशुतोष मधुकर, सचिव बलवंत चौधरी, शिवदयाल वर्मा, नारायण लाल वर्मा, अनिल कुमार, राधेश्याम वर्मा, परमेश्वरदीन, जय सिंह यादव, सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।