ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीबालाजी के जयकरों से गूंजा क्षेत्र, जगह जगह हुआ प्रसाद का वितरण

बालाजी के जयकरों से गूंजा क्षेत्र, जगह जगह हुआ प्रसाद का वितरण

गौरीफंटा/पलिया-खीरी। बड़े मंगल के अवसर पर समूचे क्षेत्र में बालाजी के भक्तों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर स्टाल लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर भक्तों में हलुआ, ठंडा शर्बत व पूड़ी आदि...

बालाजी के जयकरों से गूंजा क्षेत्र, जगह जगह हुआ प्रसाद का वितरण
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीTue, 15 May 2018 10:29 PM
ऐप पर पढ़ें

बड़े मंगल के अवसर पर समूचे क्षेत्र में बालाजी के भक्तों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर स्टाल लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर भक्तों में हलुआ, ठंडा शर्बत व पूड़ी आदि बांटा।

भारत नेपाल के गौरीफंटा बार्डर पर मौजूद विभागीय कर्मचारियों के सहयोग से कस्टम आफिस के पास शबील लगाकर शर्बत का वितरण हुआ। इस अवसर पर कस्टम के कर्मचारियों ने भारत व नेपाल दोनों देशों के आने जाने वाले नागरिकों को भीषण गर्मी से राहत दिलाते हुए उनका गला तर किया। कस्टम अधीक्षक गौरीफंटा चित्रगुप्त श्रीवास्तव निरीक्षक सचिन घोष, एसएसबी निरीक्षक अभय प्रताप यादव, उमेश्वर यादव कोतवाल गौरीफंटा सहित एलआईयू, वन विभाग, भारत नेपाल मैत्री संघ के अध्यक्ष हरिशंकर ठाकुर, उद्योग वाणी संघ के उपाध्यक्ष दिनेश भंडारी आदि मौजूद रहे। उधर मैलानी जंगल के प्रसिद्ध मड़हा बाबा स्थल पर भंडारे का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर भीरा ग्राम प्रधान चारु शुक्ला व प्रधानपति संजय शुक्ला द्वारा दसवें विशाल भंडारें का आयोजन किया गया। भंडारे में पहुंचे सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें