ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीधर्माखेड़ा प्रथम व मैगलगंज रही उप विजेता

धर्माखेड़ा प्रथम व मैगलगंज रही उप विजेता

परिषदीय स्कूलों में आयोजित बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दम दिखाया। मैगलगंज संकुल के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय धर्माखेड़ा में संकुल परिक्षेत्र मैगलगंज के समस्त विद्यालयों की बाल क्रीड़ा...

धर्माखेड़ा प्रथम व मैगलगंज रही उप विजेता
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीTue, 14 Nov 2017 06:28 PM
ऐप पर पढ़ें

परिषदीय स्कूलों में आयोजित बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दम दिखाया। मैगलगंज संकुल के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय धर्माखेड़ा में संकुल परिक्षेत्र मैगलगंज के समस्त विद्यालयों की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई। इसमें कबड्डी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय धर्माखेड़ा विजेता तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय मैगलगंज उप विजेता घोषित हुई । सभी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिताएं खेल प्रशिक्षक अनिल राठौर , संजीव पांडेय ,प्रदीप पांडेय की देखरेख में संपन्न हुई । विकास क्षेत्र पसगवां में आयोजित परिषदीय स्कूलों में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के क्रम में न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन मैगलगंज स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय धर्माखेड़ा में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत कोतवाली प्रभारी मैगलगंज घनश्याम राम व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिनेश चंद गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । कार्यक्रम में मैगलगंज संकुल स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय धर्माखेड़ा में संकुल परिक्षेत्र मैगलगंज के समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के नन्हें-मुन्ने छात्रों ने आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया । समस्त खेल कूद कार्यक्रम खेल प्रशिक्षक अनिल राठौर , संजीव पांडेय , प्रदीप पांडेय, अनुराग शुक्ला की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुए । जिसमें लंबी कूद में प्रथम स्थान पर पीयूष, सामूहिक पीटी में प्राथमिक विद्यालय मैगलगंज प्रथम, सुलेख प्रतियोगिता में रवि सिंह प्रथम तथा दौड़ प्रतियोगिता में सौ मीटर बालक वर्ग में महावर प्रथम, आलोक द्वितीय ,बालिका वर्ग दीपिका प्रथम, साजिया द्वितीय रही।

इसके अलावा 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में पीयूष प्रथम तथा बालिका वर्ग में शिया द्वितीय , 400 मीटर दौड़ में यूपीएस लिधियाई प्रथम , सुलेख प्रतियोगिता में रवि सिंह प्रथम, रंगोली कन्या यूपीएस मैगलगंज प्रथम , तथा यूपीएस नयागांव द्वितीय रही। इसके अलावा इमला प्रतियोगिता में ओम मिश्रा प्रथम , विशेष प्रदर्शन में यूपीएस बेहड़ाजोरावर प्रथम स्थान पर , इसके साथ ही कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में बहुत ही रोचक मुकाबला देखने को मिला। यूपीएस धर्माखेड़ा विजेता तथा यूपीएस मैगलगंज उपविजेता घोषित की गई। पुरस्कार वितरण के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित शाखा प्रबंधक इलाहाबाद बैंक के द्वारा प्रतिभा किए हुए प्रतिभागी छात्र व छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया।

संचालन पूर्व माध्यमिक विद्यालय धर्मा खेड़ा के प्रधानाध्यापक महेंद्र मिश्रा व शिव कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया । इस दौरान कार्यक्रम में इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक , प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष पवन मिश्रा , जिला मीडिया प्रभारी सोहन पाल सिंह, नागेंद्र सिंह, योगेन्द्र त्रिवेदी ,संकुल प्रभारी रमेशचंद्र मिश्रा ,उर्मिला रस्तोगी ,नरेंद्र सिंह ,गंगाराम ,श्रवण गुप्ता , गीता शाक्य, प्रतिभा राठौर ,रिचा , किरणलता ,उर्मिला रस्तोगी सहित तमाम शिक्षक व शिक्षिकाओ सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें