ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीफेसबुक लाइव से डीजीपी ने रिक्रूट को पढ़ाया अनुशासन का पाठ

फेसबुक लाइव से डीजीपी ने रिक्रूट को पढ़ाया अनुशासन का पाठ

खीरी में सोमवार से 400 रिक्रूट की ट्रेनिंग शुरू हो गई। ये ट्रेनिंग छह माह तक चलेगी। ट्रेनिंग की शुरुआत फेसबुक लाइव से डीजीपी ओपी सिंह ने...

खीरी में सोमवार से 400 रिक्रूट की ट्रेनिंग शुरू हो गई। ये ट्रेनिंग छह माह तक चलेगी। ट्रेनिंग की शुरुआत फेसबुक लाइव से डीजीपी ओपी सिंह ने...
1/ 2खीरी में सोमवार से 400 रिक्रूट की ट्रेनिंग शुरू हो गई। ये ट्रेनिंग छह माह तक चलेगी। ट्रेनिंग की शुरुआत फेसबुक लाइव से डीजीपी ओपी सिंह ने...
खीरी में सोमवार से 400 रिक्रूट की ट्रेनिंग शुरू हो गई। ये ट्रेनिंग छह माह तक चलेगी। ट्रेनिंग की शुरुआत फेसबुक लाइव से डीजीपी ओपी सिंह ने...
2/ 2खीरी में सोमवार से 400 रिक्रूट की ट्रेनिंग शुरू हो गई। ये ट्रेनिंग छह माह तक चलेगी। ट्रेनिंग की शुरुआत फेसबुक लाइव से डीजीपी ओपी सिंह ने...
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीMon, 03 Jun 2019 10:31 PM
ऐप पर पढ़ें

खीरी में सोमवार से 400 रिक्रूट की ट्रेनिंग शुरू हो गई। ये ट्रेनिंग छह माह तक चलेगी। ट्रेनिंग की शुरुआत फेसबुक लाइव से डीजीपी ओपी सिंह ने की। डीजीपी ने न सिर्फ ट्रेनरों को उचित दिशा निर्देश दिए। बल्कि ट्रेनिंग लेने आए रिक्रूट को भी अनुशासन का पाठ पढ़ाया। पूरे उत्तर प्रदेश में सोमवार से रिक्रूट की ट्रेनिंग शुरू हो रही है। ट्रेनिंग की क्लास खीरी में भी चलेगी। श्रावस्ती से 400 रिक्रूट खीरी में ट्रेनिंग लेने आए हैं। उनकी ये ट्रेनिंग अगले छह माह तक चलेगी। सोमवार को इनकी ट्रेनिंग की शुरुआत डीजीपी ओपी सिंह ने कराई। डीजीपी फेसबुक लाइव के जरिए रिक्रूट के सामने आए। इसके लिए खीरी में पुलिस लाइन में व्यवस्था की गई थी। सभी अधिकारी और रिक्रूट लैपटॉप के सामने बैठे और डीजीपी को सुना। डीजीपी ने पहले ट्रेनरों को उचित दिशा निर्देश दिए।

डीजीपी ने बताया कि आज के दौर में ट्रेनर इस तरह से रिक्रूट को ट्रेनिंग दे कि वह आगे चलकर अनुशासन का पालन कर सकें, मित्र पुलिसिंग के जरिए पब्लिक की समस्याओं का निराकरण कर सकें और उनको आईपीसी व सीआरपीसी की जानकारी हो। उनको यह भी पता होना चाहिए कि जब वह घटना होने पर मौके पर जाते हैं तो उनको किस तरीके से पब्लिक से बात करनी चाहिए। इसके बाद डीजीपी ने रिक्रूट को भी अनुशासन का पाठ पढ़ाया। जिससे उनकी आगे की राह आसान हो सके। इस मौके पर एसपी पूनम, एएसपी घनश्याम चौरसिया, सीओ मोहम्मदी श्रेष्ठा ठाकुर, पीआरओ दीपक शुक्ला और आरआई लाइन समेत कई पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें