ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीबाबा भूतनाथ की पूजा को उमड़े श्रद्धालु, छोटी काशी में बम-बम

बाबा भूतनाथ की पूजा को उमड़े श्रद्धालु, छोटी काशी में बम-बम

बाबा भूतनाथ के मेले में लाखों कांवड़ियों ने भगवान शिव के साथ बाबा भूतनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की और मान्यता के अनुसार भूतनाथ के कुएं में कंकड़ फेंक हूं-हूं की आवाज कर रश्म अदायगी भी की। इस बार पतावर...

बाबा भूतनाथ की पूजा को उमड़े श्रद्धालु, छोटी काशी में बम-बम
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीTue, 01 Aug 2017 01:28 AM
ऐप पर पढ़ें

बाबा भूतनाथ के मेले में लाखों कांवड़ियों ने भगवान शिव के साथ बाबा भूतनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की और मान्यता के अनुसार भूतनाथ के कुएं में कंकड़ फेंक हूं-हूं की आवाज कर रश्म अदायगी भी की। इस बार पतावर न मिलने से कोई भी मन्नत की चाह रखने वाला गांठ नहीं लगा पाया। सुरक्षा व्यवस्था बेहद बदहाल रही। वैसे तो सावन माह में हर रोज हजारों कांवड़िए हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारों के साथ शहर में प्रवेश करते हैं, पर सावन के सोमवार को यह संख्या लाखों में पहुंच जाती है। नागपंचमी के बाद पड़ने वाले सोमवार को बाबा भूतनाथ का मेला होता है। इसी मेले में सोमवार को भारी भीड़ जुटी। बम-बम भोले, डमरुआ वाले की जय और हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ शिव भक्तों ने सबसे पहले पौराणिक शिव मंदिर पहुंच कतारबद्ध होकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की। उसके बाद मान्यता के तहत बाबा भूतनाथ के दरबार पहुंच वहां बने कुएं में पूजा अर्चना के साथ ही कंकड़ फेंक कर हूं-हूं की आवाज की। माना जाता है कि कंकड़ फेंकने के बाद हूं-हूं की आवाज करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है। हर वर्ष की भांति नहीं जुटी भीड़=बाबा भूतनाथ के मेले में दिखने वाली भीड़ इस बार लगभग 30 प्रतिशत कम रही। जिसका कारण ट्रेनों का बंद होना माना जा रहा है। वैसे तो भक्तगण ट्रेनों की छपों पर चढ़कर बाबा भूतनाथ के दर्शन करने आते थे और ट्रेन भी भूतनाथ मंदिर के पास ही रोकी जाती थी। भक्तों ने खूब की खरीददारी=बाबा भूतनाथ की पूजा अर्चना को आए भक्तों ने मेले में लकड़ी समेत तमाम चीजों की खरीददारी की। तमाम लोग लकड़ी के बने स्टूल, चारपाई के मचबे और तखत खरीदकर ले गए। भक्तों ने भूतनाथ के मेले में राखी की भी खरीददारी जमकर की। नहीं दिखी सुरक्षा व्यवस्था=भूतनाथ मेले में हर वर्ष भारी भीड़ होती है। उसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी करने का दावा किया था, पर भूतनाथ मेले में पुलिस सहायता केन्द्र और शिव मंदिर के अलावा कहीं पर भी पुलिस सक्रिय नहीं दिखी। भूतनाथ मेला मंदिर परिसर के निकट बने पुलिस सहायता केन्द्र में सहायता केन्द्र में ही आराम फरमाते रहे जिससे भक्तों को दिक्कतें उठानी पड़ी। मंदिर में कई लोगों की कट गईं जेबें=शिव मंदिर में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का दावा करती रही। सीसीटीवी कैमरे लगे रहे उसके बाद भी उचक्के अपना काम कर गए। शाहजहांपुर से आए राजीव कुमार का कहना है कि वह मंदिर में पूजा करने को गए जहां चोरों ने उसकी जेब से पर्स पार कर दी जिसमें एटीएम कार्ड और छह सौ रुपए नगद निकाल लिए। फर्रुखाबाद से आए हरीश त्रिवेदी एडवोकेट पूजा कर रहे थे कि इसी बीच किसी उचक्के ने उनकी जेब में रखा मोबाइल पार कर दिया। तिलहर से आए जितेन्द्र का कहना है कि वह पूजा अर्चना कर रहे थे कि उचक्कों ने जेब में रखा एटीएम कार्ड और रुपए पार कर दिए। नहीं उड़े ड्रोन कैमरे=सावन शुरू होते ही मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठकों का दौर चला था। जिसमें कहा गया था कि सोमवार को मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरे के साथ ड्रोन कैमरे निगरानी करेंगे, लेकिन सावन के चार सोमवार निकल चुके हैं। किसी भी सोमवार को मंदिर और उसके आस पास ड्रोन कैमरे नहीं दिखे। शहर में जगह-जगह हुए भंडारे: भूतनाथ मेले को लेकर शहर में जगह-जगह विशाल भंडारे आयोजित किए गए। भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। दूर दराज से आए शिव भक्तों के साथ स्थानीय लोगों ने भी भंडारे का प्रसाद लिया। रामजानकी मंदिर में महिलाओं ने भी भंडारे का प्रसाद वितरित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें