ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीव्यापार मंडल के निर्णय के बावजूद अधिकतर व्यापारियों ने नहीं बंद की दुकानें

व्यापार मंडल के निर्णय के बावजूद अधिकतर व्यापारियों ने नहीं बंद की दुकानें

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने को लेकर नगर व्यापार मंडल के द्वारा सोमवार को बैठक का आयोजन कर सुबह दस से शाम चार बजे तक शहर के व्यापारियों से दुकानों...

व्यापार मंडल के निर्णय के बावजूद अधिकतर व्यापारियों ने नहीं बंद की दुकानें
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीWed, 28 Apr 2021 03:14 AM
ऐप पर पढ़ें

पलियाकलां-खीरी।

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने को लेकर नगर व्यापार मंडल के द्वारा सोमवार को बैठक का आयोजन कर सुबह दस से शाम चार बजे तक शहर के व्यापारियों से दुकानों को खोले जाने की अपील की थी। नगर व्यापार मंडल की अपील को दरकिनार करते हुए अधिकतर व्यापारियों ने अपनी दुकानें निर्धारित समय के बाद भी खोले रखी।

बता दें कि पलिया शहर में व्यापार मंडल के दो गुट हैं। जिसमें एक श्याम बिहारी मिश्र व दूसरा कंछल गुट शामिल है। किसी भी निर्णय को लेकर कभी दोनों व्यापारी गुट सहमत नहीं हो पाते हैं। जिससे व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बनी रहती है। सोमवार को कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए नगर व्यापार मंडल श्याम बिहारी मिश्र के पदाधिकारियों ने बैठक कर जनहित में व्यापारियों से सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक दुकानों को खोले जाने की अपील की थी। व्यापार मंडल अपील के बावजूद अधिकतर दुकानदारों ने निर्धारित समय के बाद भी अपनी अपनी दुकानें खोले रखी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े