ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीअंतिम संस्कार करने से इनकार, तीन दिनों से रखे है शव

अंतिम संस्कार करने से इनकार, तीन दिनों से रखे है शव

तीन दिन पहले संविदा पर तैनात एक लाइन मैन की करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत को लेकर ग्रामीण गुस्सें में है। अफसरों के मौके पर न पहुंचने से नाराज लोगों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर...

तीन दिन पहले संविदा पर तैनात एक लाइन मैन की करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत को लेकर ग्रामीण गुस्सें में है। अफसरों के मौके पर न पहुंचने से नाराज लोगों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर...
1/ 2तीन दिन पहले संविदा पर तैनात एक लाइन मैन की करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत को लेकर ग्रामीण गुस्सें में है। अफसरों के मौके पर न पहुंचने से नाराज लोगों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर...
तीन दिन पहले संविदा पर तैनात एक लाइन मैन की करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत को लेकर ग्रामीण गुस्सें में है। अफसरों के मौके पर न पहुंचने से नाराज लोगों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर...
2/ 2तीन दिन पहले संविदा पर तैनात एक लाइन मैन की करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत को लेकर ग्रामीण गुस्सें में है। अफसरों के मौके पर न पहुंचने से नाराज लोगों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर...
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSat, 20 Jan 2018 11:48 PM
ऐप पर पढ़ें

तीन दिन पहले संविदा पर तैनात एक लाइन मैन की करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत को लेकर ग्रामीण गुस्सें में है। अफसरों के मौके पर न पहुंचने से नाराज लोगों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। परिजन तीन दिनों से शव घर में ही रखे है। मृतक की पत्नी सीमा ने मितौली पुलिस को तहरीर दी है।

हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद के रहने वाले राम सेवक का बेटा प्रदीप कुमार उर्फ संदीप (28) बतौर संविदा कर्मचारी लाइन मैन के तौर पर काम करता था। लोगों की शिकायत पर गुरुवार को वह अपने साथी लाइन मैन टहल बिहारी व वीरेंद्र के साथ भीखमपुर कस्बे में लाइन सही करने आया था। बताते है कि सिकंद्राबाद फीडर से सटडाउन लेकर कस्बे के मुख्य चौराहे के पास ममरी मार्ग पर खम्भे में बधे ट्रांस्र्फामर के तार संभालने के लिए प्रदीप खम्भे पर चढा हुआ था। इसी दौरान करंट की चपेट में आने से जोर आवाज के साथ वह खम्भे से नीचे आ गिरा था। आनन फानन में ग्रामीणों व मौके पर मौजूद मितौली पुलिस की मदद से बुरी तरह से झुलसे घायल को प्राइवेट वाहन से इलाज के लिए भेजा गया था। जहां इलाज के दौरान प्रदीप की मौत हो गई। पीएम के बाद शुक्रवार शाम शव प्रदीप के गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। परिवार के कमाऊ पूत की दर्दनाक मौत पर मां विद्या देवी व परिवारीजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। परिजनों का आरोप है कि घटना के तीसरे दिन भी मौके पर कोई अफसर नहीं पहुंचा है। बिजली विभाग के लोगों के मौके पर न पहुंचने से लोग गुस्से में है। परिजनों ने बताया कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेगें।

जेई सहित पांच पर मुकदमा दर्ज: शनिवार को मृतक की पत्नी सीमा मितौली थाने पहुंची। सीमा की तहरीर पर सिकंद्राबाद उपकेंद्र के जेई उमेश गौतम, एसएसओ गौरव दीक्षित, सहायक राकेश वर्मा, लाइन मैन टहल बिहारी व वीरेंद्र पर मितौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा लिखने के बाद परिजन अब आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।बाक्सहां यह सही है कि शनिवार शाम तक प्रदीप का अंतिम संस्कार नहीं हुआ था। कारण क्या है, इस बारे में मैं कुछ बता नहीं सकता। परिजनों को समझाया गया है कि शव का अंतिम संस्कार कर दें।मुन्नालाल गौतम, प्रधान

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें