छोटी काशी कॉरिडोर: मकानों पर चले बुलडोजर, लगे मलबों के ढेर
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में छोटी काशी कॉरिडोर के लिए ध्वस्तीकरण कार्य तेज किया गया है। गुरुवार को प्रशासन ने कई मकानों को ध्वस्त किया। विधायक अमन गिरि ने प्रभावित परिवारों की मदद का आश्वासन दिया है, और कहा है...
गोला गोकर्णनाथ। छोटी काशी कॉरिडोर के लिए ध्वस्तीकरण का काम और तेज कर दिया गया है। नजूल की जमीन के निर्माण को ध्वस्त करने के बाद गुरुवार को कॉरिडोर की जद में आने वाले मकानों पर बुलडोजर चला। उन्हें ध्वस्त कर दिया गया। ध्वस्तीकरण के बीच मंदिर परिसर में बनी एक मठिया भी क्षतिग्रस्त हो गई। छोटी काशी कॉरिडोर को लेकर चिन्हित किए गए मकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चला। दोपहर बाद तक दो मकानों को ध्वस्त कर दिया गया था। एक दिन पहले बुधवार को एसडीएम विनोद गुप्ता ने आर्किटेक्ट उत्कर्ष शुक्ला के साथ कई बिंदुओं पर विचार विमर्श कर शिव मंदिर के पास पहली बार चार मकानों वीरेंद्र गिरि, उषा गिरि,धर्मराज गिरि, सूरज उर्फ बंटू गिरि के मकानों पर निशान लगाए गए थे। जिन पर गुरुवार को बुलडोजर चल गया। मंगलवार की शाम तीर्थकुंड के दक्षिण तरफ बना रोशनगर का मूलचंद हंसराम धर्मशाला को भी चिन्हित किया गया था। जिसकी सहमति पत्र मिल गया है। अब उसे भी ध्वस्त किया जाएगा, जिसकी तैयारी कर ली गई है। गुरुवार को शिव मंदिर परिसर में एसडीएम विनोद गुप्ता और नायब तहसीलदार सर्वेश यादव की मौजूदगी में बुलडोजर चला। चिह्नित मकान ध्वस्त कर दिए गए। कॉरिडोर की जद में आने वाले कुछ मकान स्वामियों ने चिन्हिकरण के बाद हथौड़ा चला कर निकाल लिया, जिससे कि दूसरी जगह मकान बनवाने पर वह उनके वह काम आ सके।
बोले विधायक, नहीं होने देंगे किसी को बेघर
गोला गोकर्णनाथ। छोटी काशी कॉरिडोर की जद में आने वाले परिवारों को विधायक ने गोद ले लिया है। उनकी हर समस्या का समाधान विधायक ने अपने जिम्मे ले लिया है। विधायक ने आश्वासन दिया कि किसी को बेघर नहीं होने दिया जाएगा। विधायक अमन गिरि कांशीराम आवास कॉलोनी पहुंचे और मंदिर परिसर से हटा कर भेजे गए परिवारों से मिल कर उन्हें हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि इन लोगों की हर समस्या का समाधान कराएंगे। विधायक ने कहा कि आवास, शौचालय, बिजली, पानी समेत सभी कुछ पूरा कराना उनकी जिम्मेदारी है। विधायक का कहना है जो भी कॉरिडोर की जद में आने से विस्थापित किया जाएगा, उसकी मदद के लिए वह हमेशा खड़े हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।