भीरा-खीरी।
भीरा मैलानी रोड पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से दुर्लभ वन्य जीव हिरण (कांकड़) की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने घटना में शामिल वाहन व उसके चालक को अपने कब्जे में ले लिया है। पार्क अधिकारियों ने हिरण के शव को पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई बरेली भेज दिया गया है।
सोमवार को भीरा मैलानी रोड पर किशनपुर वन्य जीव विहार क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन ने हिरण प्रजाति के दुर्लभ काकड़ के जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में घटनास्थल पर ही हिरण की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पहुंचे पार्क कर्मचारियों ने टक्कर मारने वाले वाहन एवं चालक को गिरफ्तार कर लिया। वन्य जीव प्रतिपालक किशनपुर द्वारा अधीनस्थ क्षेत्रीय अधिकारी के साथ मौके का निरीक्षण कर इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर दुधवा टाइगर रिजर्व संजय पाठक के निर्देशानुसार काकड़ के शव को पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई बरेली भेज दिया गया है।