सगे भाइयों की संदिग्ध हालत में मौत, तालाब में मिले शव
दिवाली की रात घर से पटाखे व मिठाई खरीदने निकले दो सगे भाइयों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उनके शव पुलिया के पास एक तालाब में पाए गए। बाइक भी तालाब...
दिवाली की रात घर से पटाखे व मिठाई खरीदने निकले दो सगे भाइयों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उनके शव पुलिया के पास एक तालाब में पाए गए। बाइक भी तालाब के पास ही बरामद हुई है। पुलिस ने इसे हादसे में मौत बताया है और दोनों शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह अभी तक साफ नहीं हो सका है कि हादसा कैसे हुआ।
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के सिसैया कलां निवासी सगे भाई उमाशंकर (25) और सेवक (22) पुत्र गण जगदीश रविवार की रात बाइक पर सवार होकर आतिशबाजी का सामान व मिठाई आदि खरीदने धौरहरा जा रहे थे। बताया जाता है कि नेशनल हाइवे 730 पर धौरहरा बाईपास के किनारे तालाब के पास गुजरने वाले लोगों ने बाइक पड़ी देखी। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों के साथ पुलिस बाइक निकलवाने के लिए तालाब में उतरी, तो वहां आसपास पड़े दो युवक भी पड़े मिले। पुलिस ने दोनों को तालाब से बाहर निकलवाकर धौरहरा सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मरने वाले दोनों सगे भाई थे। दिवाली के दिन इस घटना से घर में कोहराम मच गया। पुलिस इसे हादसा बता रही है। कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि मौका देखकर इस बात की ही आशंका है कि दोनों की हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि हादसा कैसे हुआ। इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। एक अनुमान है कि युवकों की बाइक तालाब और सड़क के बीच लगे बिजली के पोल से टकरा गई हो। वहीं यह भी आशंका है कि उसी जगह पर बनी पुलिया से भी बाइक टकराने की वजह से हादसा हो सकता है। एक आशंका यह भी है कि बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी हो। जिससे युवक बाइक समेत तालाब में गिर गए हों। मृत युवकों उमाशंकर और सेवक के चेहरे बुरी तरह क्षतिग्रस्त स्थिति में थे। कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि पुलिस सभी आशंकाओं को ध्यान में रखकर पड़ताल कर रही है। उन्होंने बताया कि परिजनों ने अपनी किसी भी तरह की दुश्मनी से इंकार किया है।
