सात घण्टे के अंदर पहले पति और फिर पत्नी की मौत
बीमार पत्नी की दवा लेकर लौटे पति की हालत रात को बिगड़ गई। पहले रात 12 बजे पति की मौत हुई। घरवाले सुबह अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे कि पत्नी की...

अमीर नगर-खीरी।
बीमार पत्नी की दवा लेकर लौटे पति की हालत रात को बिगड़ गई। पहले रात 12 बजे पति की मौत हुई। घरवाले सुबह अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे कि पत्नी की भी जान चली गई। इसके अलावा एक अन्य मौत से कस्बे में है। इन सभी की मौत बुखार, सांस लेने में दिक्कत की वजह से हुई है। स्वास्थ्य विभाग किसी में कोरोना नहीं बता रहा।
कस्बा निवासी श्रीकेशन पुत्र खेमकरण (65) वर्ष का रात 12 अपने घर में निधन हो गया परिजनों ने बताया शाम तक तो बिल्कुल ठीक थे परंतु सांस की तकलीफ हुई और उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि श्रीकेशन की पत्नी राजरानी की तबीयत खराब थी। उनको भी बुखार और सांस में दिक्कत थी। उन्हीं की दवा लेने श्रीकेशन गए थे। लौटकर आए तो बाहरी संक्रमण की चपेट में आ गए। घरवाले श्रीकेशन के शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में थे कि पता चला सुबह राजरानी की भी मौत हो गई। जिससे घर में कोहराम मच गया और मोहल्ले के लोग काफी दहशत में आ गए। इस घर से कुछ दूरी पर सहीम खान पुत्र शब्बीर खान (60) की रात 1 बजे के लगभग मोहम्मदी अस्पताल में निधन हो गया। परिजनों ने बताया कि उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इलाज के वक्त उनका निधन हो गया। किसी की कोई करोना जांच नहीं हुई है। पूरे कस्बे में आसपास के इलाके में अचानक हुई मौतों से लोग दहशत में हैं। कस्बे में ना तो किसी प्रकार का सैनिटाइज किया गया और ना ही कोई स्वास्थ्य विभाग की टीम दवा आदि वितरण के लिए आई है।
