सोशल मीडिया से डाटा चुरा कर दुरुपयोग करने पर केस दर्ज
Lakhimpur-khiri News - कोतवाली क्षेत्र में साइबर अपराध करने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं। एक पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत की कि अज्ञात लोगों ने उनकी फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी से फोटो और वीडियो चुरा लिए और एक फर्जी आईडी...

कोतवाली क्षेत्र में साइबर अपराध करने वाले गिरोह इस कदर सक्रिय हो गए हैं कि कभी भी किसी की आईडी से फोटो, वीडियो व अन्य आवश्यक सामग्री चुराकर एक फर्जी फेक आईडी बनाकर उस पर अपलोड कर परेशान करना शुरू कर देते हैं। इसी प्रकार का एक मामला कोतवाली क्षेत्र का सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लोगों पर साइबर थाने में बीएनएस और आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। शहर से सटे ग्राम लाल्हापुर निवासी पवन सक्सेना द्वारा साइबर थाना लखीमपुर में दी गई तहरीर में कहा गया है कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी पर्सनल फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी से कुछ फोटो, वीडियो एवं अन्य संबंधित आवश्यक सामग्री गलत इरादे से चुरा लिए और एक अन्य फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर फोटो वीडियो अपलोड कर दिए। इतना ही नहीं पीड़ित के कुछ परिचितों की फोटो भी वीडियो को एडिट कर इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड कर दी और फिर उन्हें परिचितों समेत तमाम लोगों के पास शेयर कर दिया। साइबर क्राइम के गिरोह द्वारा पीड़ित के कई परिचित लोगों से अभद्रता करना और अवैध धन उगाही की मांग करने की भी बात सामने आई। साइबर थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।