ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीबढ़ गया कोरोना कर्फ्यू, चिन्तित कारोबारी व गरीब

बढ़ गया कोरोना कर्फ्यू, चिन्तित कारोबारी व गरीब

जिले में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। कोरोना कर्फ्यू बढ़ने से कारोबार चौपट हो रहा है। दुकानदारों ने ईद के त्योहार को देखते हुए...

जिले में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। कोरोना कर्फ्यू बढ़ने से कारोबार चौपट हो रहा है। दुकानदारों ने ईद के त्योहार को देखते हुए...
1/ 2जिले में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। कोरोना कर्फ्यू बढ़ने से कारोबार चौपट हो रहा है। दुकानदारों ने ईद के त्योहार को देखते हुए...
जिले में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। कोरोना कर्फ्यू बढ़ने से कारोबार चौपट हो रहा है। दुकानदारों ने ईद के त्योहार को देखते हुए...
2/ 2जिले में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। कोरोना कर्फ्यू बढ़ने से कारोबार चौपट हो रहा है। दुकानदारों ने ईद के त्योहार को देखते हुए...
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीMon, 10 May 2021 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

लखीमपुर खीरी।

जिले में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। कोरोना कर्फ्यू बढ़ने से कारोबार चौपट हो रहा है। दुकानदारों ने ईद के त्योहार को देखते हुए तैयारियां की थी। कई दुकानदारों ने तो माल भी मंगवा लिया था। लेकिन अब लॉक डाउन की वजह से उनकी दुकानें बंद है। जिससे उनका कारोबार तो चौपट हो ही रहा है साथ ही बड़ा नुकसान भी झेलना पड़ रहा है।

अगले हफ्ते गुरुवार या शुक्रवार को ईद का त्योहार पड़ेगा। इस त्योहार को लेकर तैयारियां बहुत पहले से शुरू हो जाती है। इस बार भी व्यापारियों ने तैयारियां की थी। ज्यादातर व्यापारियों में तो बेचने के लिए माल भी मंगवा लिया था। लेकिन पिछले हफ्ते जिले में शनिवार और रविवार को कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया। उसके बाद से यह कोरोना कर्फ्यू बढ़ता ही जा रहा है। अब कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक लगा रहेगा। मतलब ईद पर भी मार्केट नहीं खुल पाएगी। जिन लोगों ने ईद के त्योहार को देखते हुए माल मंगाया था। उनका बड़ा नुकसान हो रहा है। धीरे धीरे पूरा व्यापार चौपट हो रहा है। व्यापारियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें देखने लगी है।

----

चल रही सहालग, बंद है बाजार

::इन दिनों सहालग जोरों पर चल रही है। लेकिन पूरा बाजार बंद है। लोगों को जरूरत का सामान भी नहीं मिल पा रहा है। सहालग को लेकर व्यापारी भी बड़ी मात्रा में माल मंगाते हैं। करोना कर्फ्यू के चलते, उनकी भी बिक्री नहीं हो पा रही है। दुकानें पूरी तरीके से बंद है। अगर यह कर्फ्यू ऐसे ही चलता रहा तो इस साल का व्यापार भी पूरी तरीके से चौपट हो जाएगा। इसी को देखते हुए सभी व्यापारी परेशान हैं। व्यापारियों के अलावा वह लोग भी परेशान है, जिनके घरों पर आजकल में शादियां पड़ रही हैं और उन्होंने अभी तक ख़रीददारी नहीं है। अब उसको जरूरत का सामान भी नहीं मिल पा रहा है।

सोमवार की सुबह खुलेंगी किराना की दुकाने

कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ गया है। लेकिन जिले में किराना की दुकान सोमवार की सुबह खुलेंगी और रात 8 बजे बंद होगी। प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू में फल, सब्जी, दूध किराना, खाद और बीज की दुकानों को खुलने की छूट दी है। दूध फल सब्जी की दुकानें तो रोज खुलेंगी। लेकिन किराना, बीज और खाद की दुकान सोमवार से लेकर शुक्रवार तक खुलेंगी। दुकाने सुबह 7 बजे खुलेंगी और शाम को 8 बजे से पहले बंद हो जाएंगी। रात में कोरोना कर्फ्यू रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें