Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsContract Electricians Protest in Lakhimpur Over Job Cuts and Worker Rights

लखीमपुर और गोला में विरोध प्रदर्शन जारी

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में संविदा बिजली कर्मियों ने गोला सर्किल और लखीमपुर सर्किल ऑफिस में विरोध प्रदर्शन किया। वे नई कंपनी द्वारा 40 प्रतिशत छंटनी, आवश्यक उपकरणों की कमी, और अन्य समस्याओं को लेकर रोष जता रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 5 Feb 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
 लखीमपुर और गोला में विरोध प्रदर्शन जारी

लखीमपुर। संविदा बिजली कर्मियों का विरोध प्रदर्शन मंगलवार को भी हुआ। गोला सर्किल और लखीमपुर सर्किल आफिस में संविदा कर्मी ने इकठ्ठा होकर प्रर्दशन किया। इससे तमाम जगहों पर सप्लाई और अन्य काम भी प्रभावित हुए। मंगलवार को तमाम संविदा बिजली कर्मी गोला और लखीमपुर सर्किल आफिस पर इकठ्ठा हुए।नयी कंपनी के 40 प्रतिशत छटनी को लेकर रोष जताया। संविदाकर्मियों का सत्याग्रह चल रहा है। संविदा कर्मियों ने समझौता न लागू करने, 55 साल उम्र में हटाए जाने,जरूरी उपकरण न दिए जाने, काम के दौरान घायल कर्मियों के इलाज, ईपीएफ सहित तमाम समस्याओ को लेकर विरोध कर रहे है। रिनीवल होने से पहले ही जिलेभर में संविदा कर्मियों को रखने वाली कार्यदाई संस्था भी बदल गयी।नयी कार्यदाई संस्था ने सभी पावर हाउस पर 40 प्रतिशत छंटनी कर तैनाती करने का नियम बनाया है।इससे सालों से काम कर रहे संविदा कर्मियों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें