पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर हुई शोक सभा
Lakhimpur-khiri News - कांग्रेसजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए इंदिरा पार्क में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। पार्टी के शहर अध्यक्ष अजीत जैन के नेतृत्व में शोकसभा का आयोजन किया...

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेसजनों ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी। शनिवार को सदर चौराहा स्थित इंदिरा पार्क में पार्टी के शहर अध्यक्ष अजीत जैन की अगुवाई में कांग्रेस जनों ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन पर शोकसभा कर कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कहा कि आर्थिक संकट के समय उन्होंने देश की डूबती नैया को उबारने का काम किया था। देश उन्हें कभी भुला नहीं पाएगा। शोक सभा में विपुल गुप्ता, सहजेंद्र दीक्षित, राम शंकर पाल, सलमान मंसूरी, सुभाष शुक्ला, अन्नू मिश्रा, अनंत राम गौतम, कमलेश कुमार, सुधीर शुक्ला, नारायण लाल वर्मा, पप्पू बाजपेई समेत तमाम कांग्रेसी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।