ईसानगर में रंजिशन दो गांवों में मारपीट,7 पर दर्ज हुई रिपोर्ट
ईसानगर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों में मारपीट हो गई। रंजिशन हुई मारपीट की दोनों घटनाओं में पुलिस ने एक महिला समेत सात लोगों पर केस दर्ज किया...

ईसानगर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों में मारपीट हो गई। रंजिशन हुई मारपीट की दोनों घटनाओं में पुलिस ने एक महिला समेत सात लोगों पर केस दर्ज किया है।
थाना क्षेत्र के कैरातीपुरवा गांव निवासी नीरज पुत्र कमलेश ने पुलिस से शिकायत की। अपनी तहरीर में नीरज ने आरोप लगाया है कि बंशीबेली गांव के गोपाल,छोटन्न व गोवर्धन ने रंजिश के चलते लाठी डंडों से उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। इसके अलावा लोधनपुरवा मजरा लौकाही ईसानगर की अनीता ने मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप है कि गांव के राजू,उसकी पत्नी पूनम,राकेश व कुलदीप ने रंजिश के चलते उसको बुरी तरह पीटा है। पुलिस ने राजू,पूनम,राकेश और कुलदीप पर मारपीट का मामला दर्ज किया है।
