Community Uproar Over Offensive Video Leads to Police Clash in Gola आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़के लोग, कोतवाली घेरी, पुलिस ने चलाई लाठी, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsCommunity Uproar Over Offensive Video Leads to Police Clash in Gola

आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़के लोग, कोतवाली घेरी, पुलिस ने चलाई लाठी

Lakhimpur-khiri News - सोशल मीडिया पर अपमानजनक वीडियो के कारण समुदाय में आक्रोश फैल गया। शुक्रवार को लोगों ने गोला कोतवाली का घेराव किया और सड़क जाम कर दी। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। किशोर ने अपनी गलती...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 17 Aug 2025 01:49 AM
share Share
Follow Us on
आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़के लोग, कोतवाली घेरी, पुलिस ने चलाई लाठी

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए आपत्तिजनक वीडियो को लेकर समुदाय विशेष के लोग भड़क गए। शुक्रवार को आक्रोशित लोगों ने गोला कोतवाली का घेराव कर लिया। प्रदर्शनकारियों ने कोतवाली के सामने की रोड जाम कर दिया। जाम खुलवाने में गई पुलिस से प्रदर्शनकारियों में कहासुनी हो गई। इसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को तितर-बितर किया। तब जाम खुल सका। लाठीचार्ज का वीडियो वायरल हो रहा है। गुरुवार को एक किशोर ने समुदाय विशेष के बारे में गलत टिप्पणी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। वीडियो वायरल होने के बाद एक समुदाय में नाराजगी फैल गई।

मामले को गंभीरता से लेते हुए। गुरुवार को ही पुलिस ने कोतवाली में दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौता करा दिया था। किशोर ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी भी मांग ली थी। शुक्रवार को मामला तूल पकड़ गया। बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों ने कोतवाली घेर ली। किशोर की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कोतवाली के सामने ट्रैफिक जाम लग गया। जाम खुलवाने के लिए पुलिस ने लाठी चलाकर भीड़ को तितर-बितर किया। लाठीचार्ज होते ही प्रदर्शनकारी भाग गए। अधिकारियों का कहना है कि मामले को जानबूझकर भड़काने की कोशिश की जा रही है। इसकी जांच की जा रही है। दोनों पक्षों को कोतवाली में बुलाकर सुलह समझौता भी कराया जा चुका है। विरोध प्रदर्शन के बाद दूसरे संगठनों ने भी किया हंगामा पुलिस ने किसी तरह कोतवाली के बाहर प्रदर्शन कर रहे एक समुदाय के लोगों को खदेड़ा ही था कि दूसरे समुदाय के लोग कोतवाली पहुंचकर हंगामा करने लगे। कोतवाली घेरने वालों की पहचान कर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग करने लगे। इस दौरान कोतवाली परिसर में नारेबाजी भी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।