ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीसीएचसी में मिलीं गंदी चादरें, बिफरे एसडीएम

सीएचसी में मिलीं गंदी चादरें, बिफरे एसडीएम

सोमवार को एसडीएम ने स्थानीय सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम को सीएचसी में विभिन्न कमियां...

सीएचसी में मिलीं गंदी चादरें, बिफरे एसडीएम
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीMon, 09 Jul 2018 09:48 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को एसडीएम ने स्थानीय सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम को सीएचसी में विभिन्न कमियां मिलीं। सोमवार की सुबह एसडीएम सुनंदू सुधाकरन सीएचसी पर पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले उपस्थिति रजिस्टर देखा। इसके बाद उन्होंने फार्मासिस्ट एके पांडेय के साथ डाक्टरों के कक्ष में जाकर उनसे मुलाकात की। सीएचसी में तैनात डा. मनीष कुमार ने बताया कि उन्हें जनवरी माह से वेतन नहीं मिला है। यही समस्या डा. अनिल कुमार ने बताया और कहा कि महीनों से उन्हें सैलेरी नहीं मिली। इस पर एसडीएम ने कहा कि यह गंभीर बात है कि चिकित्सक को वेतन न मिले।

कहा कि अगर स्थानीय स्तर से कोई दिक्कत है तो उसे दूर किया जाए अगर ऊपर से दिक्कत है तो वे अपने स्तर से उसे हल कर जल्द से जल्द डाक्टरों का रूका पैसा दिलवाएंगे। इसके बाद उन्होंने शौचालय का जायजा लिया, जहां से बदबू आ रही थी। इस पर उन्होंने बेहतर साफ सफाई के निर्देश दिए। इसके बाद वह सामान्य वार्ड पहुंचे। जहां पर मरीजों के बेड पर गंदी चादर देख वे बिफर पड़े। एसडीएम ने कर्मचारियों को लताड़ते हुए तुरंत चादर बदलने को कहा। अस्पताल में सर्जन न होने पर उन्होंने पूछा कि इसको लेकर क्या पत्राचार हुआ। फार्मासिस्ट ने बताया कि लगातार पत्र भेजे जा रहे उम्मीद है कि जल्द ही तैनाती हो जाए। अस्पताल गेट पर बेतरतीब खड़े वाहनों पर उन्होंने एसओ दीपक शुक्ल को निर्देशित किया है कि चेतावनी देने के बाद अगर कोई भी अपने वाहनों को इस तरह से खड़ा करे तो उसका चालान कर दें। निरीक्षण के दौरान अस्पताल स्टाफ के हाथ पांव फूले रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें