ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीसहकारी समिति के आंकिक व सचिव में मारपीट

सहकारी समिति के आंकिक व सचिव में मारपीट

मितौली-खीरी। खाद ब्रिकी का पैसा जमा करने के मामले को लेकर साधन सहकारी समिति अवगांवा के आंकिक और सचिव गुरुवार दोपहर...

सहकारी समिति के आंकिक व सचिव में मारपीट
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीFri, 21 Sep 2018 01:03 AM
ऐप पर पढ़ें

खाद ब्रिकी का पैसा जमा करने के मामले को लेकर साधन सहकारी समिति अवगांवा के आंकिक और सचिव गुरुवार दोपहर आपस में भिड़ गए। खुद को रजिस्टर पर गैर हाजिर देखकर भड़के आंकिक व उसके साथी ने सचिव के साथ भी मारपीट की।

सचिव की तहरीर पर मितौली पुलिस ने आंकिक व उसके साथी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव बरगदिया के रहने वाले अवनीश कुमार वर्मा साधन सहकारी समिति अवगावां में बतौर सचिव कार्यरत है। गुरूवार दोपहर समिति पर कार्यरत रायबरेली जिले के रहने वाले आंकिक राम सजीवन यादव से उनका विवाद हो गया। बताते है कि आंकिक करीब 15 दिनों से अपनी ड्यूटी से गायब था। इस पर सचिव ने उसे अनुपस्थित कर दिया। पुलिस को दी गई तहरीर में सचिव ने बताया है कि गुरूवार को वह खाद ब्रिकी का 35,000 रूपया जिला सहकारी बैंक में जमा करने की तैयारी में थे। साथ ही आंकिक राम सजीवन यादव के पास खाद ब्रिकी के रखे करीब 1,30,000 रूपए भी जमा करने के लिए मांगें। आरोप है कि पैसा देने की जगह आंकिक विवाद पर उतारू हो गया। हाजिरी रजिस्टर पर खुद को गैर हाजिर देखकर आंकिक भड़क गया। आरोप है कि उसने अपने एक अंय साथी के साथ सचिव से जमकर मारपीट की। लात घूसों से मारने के साथ ही वेतन कटने पर जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में सचिव के चेहरे व नाजुक अंगों पर चोटें आई है। पुलिस ने मुकदमा आंकिक व उसके एक अंय साथी के खिलाफ मुकदमा लिखकर सचिव को डाक्टरी परीक्षण के लिए सीएचसी भेजा है। एसएचओ शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी आंकिक की तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें