ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीसीएचसी में स्वच्छता अभियान का आगाज

सीएचसी में स्वच्छता अभियान का आगाज

सांसद अजय मिश्र टेनी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीएचसी में पहुंचकर स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान भाजपा नेताओं व पालिका सदस्यों ने भी झाडू लगाकर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का नारा...

सीएचसी में स्वच्छता अभियान का आगाज
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीThu, 31 May 2018 01:09 AM
ऐप पर पढ़ें

सांसद अजय मिश्र टेनी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीएचसी में पहुंचकर स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान भाजपा नेताओं व पालिका सदस्यों ने भी झाडू लगाकर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का नारा दिया। इसके बाद सांसद ने अस्पताल के वार्डो में जाकर मौजूद मरीजों व उनके तीमारदारों में फलों का वितरण किया। बुधवार को सांसद अजय मिश्र टेनी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर स्वच्छता कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर शुरू कराया। सांसद के कार्यक्रम शुभारंभ के बाद भाजपा नेताओं ने अस्पताल परिसर में झाडू लगाकर स्वच्छता के प्रति वहां आने वाले मरीजों को जागरूक किया।

सांसद ने वहां पहुंचे मरीजों से अस्पताल की व्यवस्थाएं पूछी। सभी मरीजों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार, नगर अध्यक्ष आरडी राय, पूर्व पालिकाध्यक्ष केबी गुप्ता, कृष्णा भैया, राजीव शुक्ला, अनूप मिश्रा, सतीश चौधरी, शशिशंकर शुक्ला, भाजयुमो जिला मंत्री उदयवीर सिंह, विजय गुप्ता, अरूण तिवारी, शशिशंकर शुक्ला, वीरेन्द्र शुक्ला, सोनू शुक्ला, पालिका सदस्य मनोज बाथम, मनोज गुप्ता, सोनू पांडेय, रिषीकेश सिंह आदि भाजपा नेताओं के साथ ही सीओ प्रदीप कुमार यादव, इंस्पेक्टर दीपक शुक्ला, एसआई दीपक राठौर, चौकी इंचार्ज एचके गंगवार सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें