Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीClass 10 Wins Cricket Tournament Final at Kedar Singh Memorial Inter College

कक्षा 11 की टीम को हराकर 10वीं के बच्चों ने जीता फाइनल

मितौली के केदार सिंह मेमोरियल इंटर कालेज में गुरुवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें कक्षा 10 की टीम ने कक्षा 11 की टीम को हराकर जीत हासिल की। हर्षित राज को मैन ऑफ द मैच और विशाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 29 Aug 2024 05:31 PM
share Share

मितौली। कस्बे के केदार सिंह मेमोरियल इंटर कालेज में गुरुवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। इसमें कक्षा 11 की टीम को हराकर 10 वीं की टीम विजेता बनी। केएसएम इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर गुरुवार को कक्षा 11 व कक्षा 10 की टीम के बीच फाइनल मुकाबला 10-10 ओवर का खेला गया। जिसमे कक्षा 11 की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बैटिंग करते हुए 11 वीं टीम ने 125 रन बनाए। प्रकाश चंद्र ने 6 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 44 रन 14 गेदों पर बनाए। कक्षा 10 की टीम की तरफ से सर्वाधिक विकेट हर्षित पाल ने लिया। उन्होंने तीन ओवर में 45 रन खर्च करके 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कक्षा 10 की टीम ने 11 बॉल शेष रहते मैच को जीत लिया।जिसमें सर्वाधिक रन हर्षित राज ने 31 व विवेक यादव ने 27 रन बनाएं। कक्षा 11 की टीम में सर्वाधिक विकेट नमन दीक्षित ने लिए। कक्षा 10 के हर्षित राज को मैन ऑफ द मैच व विशाल राठौर को मैंन ऑफ़ द सीरीज घोषित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक धीरेन्द्र सिंह ने पुरस्कार व ट्रॉफी देकर विजेता टीम को सम्मानित किया। मैच मे अंपायर की भूमिका अभिषेक वर्मा व दुर्गेश गुप्ता ने निभाई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय मिश्रा, उप प्रधानाचार्य भानू तिवारी व खेल शिक्षक अभिषेक वर्मा, सचिन महेद्रा, दुर्गेश गुप्ता सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थिति रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें