ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीलचर इंतजामों के बीच खेल रैली का समापन, पलिया बना चैम्पियन

लचर इंतजामों के बीच खेल रैली का समापन, पलिया बना चैम्पियन

अव्यवस्थाओं और लचर इंतजामों के बीच बेसिक की जिला खेल रैली का समापन पुलिस लाइन मैदान पर गुरुवार की शाम को हुआ। यह प्रतियोगिता बच्चों के बीच कम शिक्षकों के बीच ज्यादा नजर आई। अपने ब्लॉक को विजेता बनाने...

अव्यवस्थाओं और लचर इंतजामों के बीच बेसिक की जिला खेल रैली का समापन पुलिस लाइन मैदान पर गुरुवार की शाम को हुआ। यह प्रतियोगिता बच्चों के बीच कम शिक्षकों के बीच ज्यादा नजर आई। अपने ब्लॉक को विजेता बनाने...
1/ 4अव्यवस्थाओं और लचर इंतजामों के बीच बेसिक की जिला खेल रैली का समापन पुलिस लाइन मैदान पर गुरुवार की शाम को हुआ। यह प्रतियोगिता बच्चों के बीच कम शिक्षकों के बीच ज्यादा नजर आई। अपने ब्लॉक को विजेता बनाने...
अव्यवस्थाओं और लचर इंतजामों के बीच बेसिक की जिला खेल रैली का समापन पुलिस लाइन मैदान पर गुरुवार की शाम को हुआ। यह प्रतियोगिता बच्चों के बीच कम शिक्षकों के बीच ज्यादा नजर आई। अपने ब्लॉक को विजेता बनाने...
2/ 4अव्यवस्थाओं और लचर इंतजामों के बीच बेसिक की जिला खेल रैली का समापन पुलिस लाइन मैदान पर गुरुवार की शाम को हुआ। यह प्रतियोगिता बच्चों के बीच कम शिक्षकों के बीच ज्यादा नजर आई। अपने ब्लॉक को विजेता बनाने...
अव्यवस्थाओं और लचर इंतजामों के बीच बेसिक की जिला खेल रैली का समापन पुलिस लाइन मैदान पर गुरुवार की शाम को हुआ। यह प्रतियोगिता बच्चों के बीच कम शिक्षकों के बीच ज्यादा नजर आई। अपने ब्लॉक को विजेता बनाने...
3/ 4अव्यवस्थाओं और लचर इंतजामों के बीच बेसिक की जिला खेल रैली का समापन पुलिस लाइन मैदान पर गुरुवार की शाम को हुआ। यह प्रतियोगिता बच्चों के बीच कम शिक्षकों के बीच ज्यादा नजर आई। अपने ब्लॉक को विजेता बनाने...
अव्यवस्थाओं और लचर इंतजामों के बीच बेसिक की जिला खेल रैली का समापन पुलिस लाइन मैदान पर गुरुवार की शाम को हुआ। यह प्रतियोगिता बच्चों के बीच कम शिक्षकों के बीच ज्यादा नजर आई। अपने ब्लॉक को विजेता बनाने...
4/ 4अव्यवस्थाओं और लचर इंतजामों के बीच बेसिक की जिला खेल रैली का समापन पुलिस लाइन मैदान पर गुरुवार की शाम को हुआ। यह प्रतियोगिता बच्चों के बीच कम शिक्षकों के बीच ज्यादा नजर आई। अपने ब्लॉक को विजेता बनाने...
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीFri, 16 Nov 2018 12:33 AM
ऐप पर पढ़ें

अव्यवस्थाओं और लचर इंतजामों के बीच बेसिक की जिला खेल रैली का समापन पुलिस लाइन मैदान पर गुरुवार की शाम को हुआ। यह प्रतियोगिता बच्चों के बीच कम शिक्षकों के बीच ज्यादा नजर आई। अपने ब्लॉक को विजेता बनाने के लिए कई ब्लॉकों के शिक्षक बाहर के बच्चों को लेकर पहुंच गए। इसको लेकर हंगामा हुआ। इन सबके बीच पलिया ओवरआल चैम्पियन बना और निघासन ब्लॉक उपविजेता रहा।

नकहा ब्लॉक को इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान मिला। सांसद अजय मिश्र टेनी, विधायक योगेश वर्मा व भाजपा जिलाध्यक्ष शरद बाजपेई ने विजेताओं को शील्ड दी। इस दौरान विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।बेसिक शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय खेल रैली की शुरुआत बुधवार को पुलिस लाइन मैदान पर हुई। पहले दिन से ही व्यवस्था पूरी तरह से लचर नजर आई। उद्घाटन के मौके पर ही संचालक की मनमानी से बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके बाद शुरू हुई खेल प्रतियोगिताओं में अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। वैसे तो यह प्रतियोगिता बच्चों के बीच थी, लेकिन मैदान पर शिक्षकों के बीच नजर आई। अपने ब्लॉक को विजेता बनाने के लिए कई ब्लॉकों के शिक्षक तो बाहर के खिलाड़ी लेकर पहुंच गए और अपने ब्लॉक के कक्षा आठ का छात्र बताया। प्रतियोगिताओं के दौरान बच्चे जहां खेल रहे थे वही शिक्षक भी पूरी तरह से अपने ब्लॉक के बच्चों को जिताने के लिए दांव पेंच मैदान पर ही सिखाते रहे। इसको लेकर कई बार हंगामा की भी नौबत आ गई। इन सबके बीच गुरुवार की दोपहर बाद प्रतियोगिताओं का समापन हो गया। पलिया ब्लॉक इस बार भी विजेता रहा और निघासन ब्लॉक उपविजेता रहा। वहीं नकहा ब्लॉक को तीसरा स्थान मिला। समापन के मौके पर सांसद अजय मिश्र टेनी, विधायक योगेश वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद बाजपेई सहित तमाम भाजपा नेता पहुंचे और विजेता व उपविजेताओं को शील्ड व प्रमाणपत्र दिए। इस दौरान बीएसए बुद्धप्रिय सिंह, बीईओ मुख्यालय रामजनक वर्मा सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।बाक्सविजेता को दे दी तीसरे स्थान की शील्ड-बा स्कूल के बीच हुई प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण में भी लापरवाही कम नजर नहीं आई। बा स्कूल की प्रतियोगिताओं में पहला स्थान कुंभी को मिला वहीं दूसरा स्थान लखीमपुर को मिला। तीसरे स्थान पर पलिया बा स्कूल की छात्राएं रहीं। लेकिन पुरस्कार वितरण के दौरान इतनी हड़बड़ी दिखाई कि प्रथम स्थान पर रही टीम की शील्ड तृतीय स्थान वाले को दे दी। इसकी फोटो भी खिंच गई। बाद में पता चला तो शील्ड वापस कराकर विजेताओं को दी गई।अब मंडलीय रैली की तैयारी-बेसिक की जिला स्तरीय रैली का समापन होने के बाद अब मंडलीय रैली की तैयारियां शुरू हो गई है। मंडलीय रैली की मेजबानी इस बार खीरी जिला कर रहा है। प्रतियोगिता की डेट अभी फाइनल नहीं है लेकिन विभागीय अधिकारियों के मुताबिक प्रतियोगिता पुलिस लाइन मैदान में ही कराई जाएगी। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।बाक्सबीएसए आफिस में वैडमिंटन प्रतियोगिता-पुलिस लाइन मैदान पर वैडमिंटन की व्यवस्था न होने के कारण यह प्रतियोगिता कराने के लिए खिलाड़ियों को बीसए आफिस लाया गया। यहां बीएसए अफिस के बाहर मैदान में यह प्रतियोगिता हुई। हालांकि यहां संख्या कम होने के कारण प्रतियोगिता ठीक ढंग से सम्पन्न हो गई।बाक्सपलिया दूसरी बार रहा विजेता-बेसिक की जिला स्तरीय खेल रैली में पिछले साल भी पलिया ब्लॉक ओवर आल चैम्पियन रहा था इस बार भी अपनी बादशाहत कायम रखी और चैम्पियनशिप हासिल की। पलिया के खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और अब मंडलीय रैली के लिए तैयारियां में जुटने के लिए प्रेरित किया।

जिला रैली में खूब हुआ बवाल, बच्चों की उम्र पर उठे सवाल: लखीमपुर-खीरी। बेसिक शिक्षा विभाग की यह जिला स्तरीय खेल रैली अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गई। इससे बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालात यह रहे कि शिक्षकों के बीच ही कई बार हंगामा और तू-तू मैं-मैं हो गई। इसकी शुरुआत पहले ही दिन से हो गई। खो-खो प्रतियोगिता के दौरान एक बच्चे को लेकर बिजुआ ब्लॉक के एक शिक्षक ने अनुदेशक से अभद्रता कर दी। इससे हंगामा हो गया और खेल बीच में ही रुक गया।

हंगामा ज्यादा बढ़ा तो अधिकारी मैदान पर पहुंचे और किसी तरह से शांत कराया। इस दौरान एक बच्चा बाहर का मिला। जिसे प्रतियोगिता से हटाया गया। अव्यवस्थाओं का दौर दूसरे दिन भी नहीं थमा। गुरुवार की दोपहर में पलिया और रमियाबेहड़ ब्लॉक के बीच कबड्डी प्रतियोगिता चल रही थी। इस दौरान दोनों ओर से खेल रहे कई बच्चों की उम्र को लेकर सवाल उठते रहे। दोनों ओर के शिक्षक एक-दूसरे पर बाहरी खिलाड़ियों को लाने का आरोप लगाया। इसको लेकर कई बार हंगामा हो गया। जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई। खास बात यह रही कि अधिकारी पांडाल में बैठे रहे। इससे काफी देर तक खेल रुका रहा। इसी तरह से चक्का फेंक प्रतियोगिता में भी काफी अव्यवस्था देखने को मिली। मैदान पर मौजूद शिक्षकों ने ही कहना शुरू कर दिया कि यह प्रतियोगिता बच्चों के बीच कम शिक्षकों के बीच ज्यादा नजर आ रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें