क्रिसमस पर मनमोहक ढंग से सजे चर्च, सेंटा ने बांटे उपहार
Lakhimpur-khiri News - पलिया में क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। चर्च परिसर में लोगों की भारी भीड़ जुटी, जहां चर्च को सुंदरता से सजाया गया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और फादर नार्बेट फेबियस समेत कई लोग...
पलियाकलां। पलिया के चर्च परिसर में क्रिसमस का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह से ही चर्च में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस अवसर पर चर्च को आकर्षण ढंग से सजाया गया। पलिया क्रिश्चियन फैलोशिप चर्च में ईसा मसीह के बारे में लोगों को जानकारियां दीं गईं। बच्चों ने यहां रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। इस दौरान फादर नार्बेट फेबियस समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। सेंट ऐन कालेज स्थित चर्च में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभू ईसा मसीह के बारे में जानकारियां देने के साथ ही उनके बताए हुए मार्गो पर चलने को कहा गया। यहां पर भी भारी तादाद में लोगों की भीड़ रही। वहीं पुराना अस्पताल स्थित टोनी मैक्सवेल ने अपने परिवार के साथ घर के बाहर भंडारे का आयोजन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।