Children s Fair Celebrated on Veer Bal Day at Saraswati Vidya Mandir Inter College बाल मेले में छात्र छात्राओं ने दिखाया हुनर, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsChildren s Fair Celebrated on Veer Bal Day at Saraswati Vidya Mandir Inter College

बाल मेले में छात्र छात्राओं ने दिखाया हुनर

Lakhimpur-khiri News - पलियाकलां के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वीर बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला आयोजित किया गया। मेले में विज्ञान प्रदर्शनी, विभिन्न प्रकार की दुकाने और लकी ड्रा आयोजित हुए। अतिथियों ने बच्चों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 28 Dec 2024 01:12 AM
share Share
Follow Us on
बाल मेले में छात्र छात्राओं ने दिखाया हुनर

पलियाकलां। शहर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वीर बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला का आयोजन किया गया। मेले में छात्र छात्राओं के साथ उनके परिजन भी शामिल हुए। आयोजित बाल मेले का तहसीलदार आरती यादव, सीओ यादवेंद्र सिंह यादव नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता, कल्पना सिंह, सावित्री सिंह चौहान, हरिपाल सिंह व वरुण गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। बाल मेले में लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी और दुकानों का मौजूद अतिथियों ने निरीक्षण करते हुए बच्चों के हुनर की सराहना की। मेले में टिक्की, चाट, बताश, दही बड़ा, शुगर कैन्डी, पेस्टी, खेल तमाशा, पुस्तके आदि विभिन्न प्रकार की दुकाने लगाई गई थीं। मेले में लकी ड्रा कूपन के माध्यम से छात्र छात्राओं को पहला, दूसरा व तीसरा पुरस्कार के रूप में साईकिल, मिक्सी, वाटर कूलर व पचास सांत्वना पुरस्कार दिए गए। विद्यालय के प्रबंधक श्रीराम बचन तिवारी, गुड़िया तिवारी, सह प्रबंधक शिवपाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह, रीता सिंह, विजय महेन्द्रा, विद्यालय के अध्यक्ष चांद कुमार जैन, नगर अध्यक्ष उदय सिंह आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। स्कूल प्रबंधन ने बाल मेले में पहुंचे सभी अतिथियों का आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।