ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीबच्चों ने सजाए तम्बू, समाज सेवा का लिया संकल्प

बच्चों ने सजाए तम्बू, समाज सेवा का लिया संकल्प

किसान इंटर कालेज फरधान में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन किया गया। तीन दिनों तक चले इस आयोजन में बच्चों ने आकर्षक तम्बू...

बच्चों ने सजाए तम्बू, समाज सेवा का लिया संकल्प
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीThu, 14 Dec 2017 12:54 AM
ऐप पर पढ़ें

किसान इंटर कालेज फरधान में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन किया गया। तीन दिनों तक चले इस आयोजन में बच्चों ने आकर्षक तम्बू सजाए। मीनार बनाई, झांकी सजाई और आकर्षक रंगोली सजाई। इस दौरान बच्चों ने बिना बर्तन के भोजन बनाया। बच्चों ने शिविर में समाजसेवा का संकल्प लिया।कार्यक्रम का उद्घाटन कालेज प्रधानाचार्य सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने किया। समापन समारोह के दौरान मुरारी लाल शुक्ल मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों को स्काउट गाइड के बारे में बताया।

उन्होंने बच्चों को समाजसेवा के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने तंबू निर्माण, मीनार, झांकी, रंगोली और खुले आसमान में बिना बर्तन के भोजन बनाना सीखा। प्रशिक्षकों ने गाइडों को प्राथमिक चिकित्सा, गाइड के नियम दल अभिलेख के बारे में बताया। संचालन गोपाल चन्द्र मंडल स्काउट मास्टर,रेनू मिश्रा गाइड कैप्टन ने किया। समापन के मौके पर जिला संगठन आयुक्त अनिल झा ने प्रमाणपत्र बांटे। इस दौरान आरती शर्मा, रामऔतार वर्मा, सीतराम यादव, इन्द्रजीत सिंह, आनंद कुमार तिवारी, अवधेश शुक्ला, शिशिर शुक्ला, सचिन, रवि शुक्ला, संजीव कुमार बाजपेयी, सुधांशु त्रिवेदी, सुनील कुमार गुप्ता व ममता देवी आदि मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें