ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीबच्चों को शिक्षित करना भी धर्म: संत बाबा गुरनाम

बच्चों को शिक्षित करना भी धर्म: संत बाबा गुरनाम

मंहगापुर गुरुद्वारे के संत बाबा गुरनाम सिंह ने कहा कि बच्चों को शिक्षित करना भी धर्म का हिस्सा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि शिक्षा को सबके हितकारी, संस्कारी...

बच्चों को शिक्षित करना भी धर्म: संत बाबा गुरनाम
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीThu, 18 Jan 2018 12:12 AM
ऐप पर पढ़ें

मंहगापुर गुरुद्वारे के संत बाबा गुरनाम सिंह ने कहा कि बच्चों को शिक्षित करना भी धर्म का हिस्सा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि शिक्षा को सबके हितकारी, संस्कारी बनाएं। इसे धनार्जन का साधन न समझा जाए।संत बागा गुरनाम सिंह कलगीधर ट्रस्ट गुरुद्वारा बडू साहिब हिमाचल प्रदेश द्वारा 130वीं अकाल एकेडमी का निर्माण कार्य की आधारशिला रखे जाने के दौरान आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। विद्यालय निर्माणकार्य के लिये वनबीट हास्पिटल के चेयरमैन सरदार बहादुर सिंह ने अपनी पांच एकड़ भूमि दान में दी है। भूमि पूजन के बाद अखंड पाठ कराया गया। वनबीट हस्पिटल के चेयरमैन सरदार बहादुर सिंह व उप चेयरमैन सोनी सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने पिता साधु सिंह व माता हरबंस कौर की प्रेरणा के तहत यह भूमि विद्यालय के लिए दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें