ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरी110 मरीजों की चेक की गई आंखें

110 मरीजों की चेक की गई आंखें

डॉ. श्राफ चैरिटी आई हास्पिटल द्वारा क्षेत्र के ग्राम खजुहा में नेत्र परीक्षण शिविर लगाकर 110 मरीजों की आंखे चेक की गईं जिसमें चालिस मरीजों को मोतियाबिन्द पाया...

110 मरीजों की चेक की गई आंखें
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीFri, 15 Mar 2019 10:42 PM
ऐप पर पढ़ें

डॉ. श्राफ चैरिटी आई हास्पिटल द्वारा क्षेत्र के ग्राम खजुहा में नेत्र परीक्षण शिविर लगाकर 110 मरीजों की आंखे चेक की गईं जिसमें चालिस मरीजों को मोतियाबिन्द पाया गया। खजुहा गांव के प्राथमिक विद्यालय में डॉ श्राफ चैरिटी आई हास्पिटल द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। कोआर्डिनेटर समीर अली ने बताया कि यह कैंप हेल्पेज इंडिया के सौजन्य से इस गांव में लगाया गया है। जिसमें डॉ. अशोकपाल, मधु यादव, सौम्या सिंह, विभा कश्यप, साबिया, ममता यादव, अंकिता सिंह, रहमत निशा, नवाब महबूब की टीम ने 110 मरीजों की आंखे चेक कीं जिसमें चालिस मरीज मोतियाबिन्द के मिले जिन्हें बस से मोहम्मदी अस्पताल ले जाकर उनका आपरेशन किया जाएगा और फिर उन्हें घर तक पहुंचाया जाएगा। शिविर में सौ रुपए कीमत की मरीजों को चश्में भी दिए गए। शिविर में प्रधान सीमापाल, भूपेन्द्र सिंह, विनय कुमार, कलीम अहमद, दिनेश राज, हरिओम मौर्या, शिवपाल, दीपक शुक्ल, ऋषि शुक्ला का विशेष सहयोग रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें