ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीपेड़ गिरने से घंटो बाधित रहा चपरतला बरवर मार्ग

पेड़ गिरने से घंटो बाधित रहा चपरतला बरवर मार्ग

चपरतला-खीरी। बारिश व तेज हवाओं से दो दिन में कई स्थानों पर पेड़ धराशाई हो गए हैं। इससे बाधित आवागमन से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।...

पेड़ गिरने से घंटो बाधित रहा चपरतला बरवर मार्ग
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSat, 18 Sep 2021 03:41 AM
ऐप पर पढ़ें

चपरतला-खीरी। बारिश व तेज हवाओं से दो दिन में कई स्थानों पर पेड़ धराशाई हो गए हैं। इससे बाधित आवागमन से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रास्ते अवरुद्ध होने से लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। लोगों के समय व पैसे दोनों की बर्बादी हो रही है। चपरतला मोड़ पर बरवर को नेशनल हाईवे से जोड़ने वाले रास्ते पर भी डंडौरा गांव के पास एक पेड़ गिरने से आवागमन बाधित है। इससे डंडौरा, बीरमपुर, ढखौरा आदि गांव के लोगों को 2 किलोमीटर लंबा रास्ता तय कर नेशनल हाईवे पर आना पड़ रहा है। लोगों ने रास्ते से जल्द हटवाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें