ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीबीए की परीक्षा में चांदनी वर्मा रहीं कालेज टॉप

बीए की परीक्षा में चांदनी वर्मा रहीं कालेज टॉप

जीवनलाल कमला देवी कन्या महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत रहा है। चांदनी वर्मा ने 82.6 प्रतिशत अंक पाकर कालेज टॉप...

बीए की परीक्षा में चांदनी वर्मा रहीं कालेज टॉप
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSat, 08 Jun 2019 05:58 PM
ऐप पर पढ़ें

जीवनलाल कमला देवी कन्या महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत रहा है। चांदनी वर्मा ने 82.6 प्रतिशत अंक पाकर कालेज टॉप किया। शहर के गुप्ता कालोनी स्थिति जीवनलाल कमला देवी कन्या महाविद्यालय में बीए की छात्राओं ने एक बार फिर बेहतर रिजल्ट दिया है। बीए तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत रहा। छात्रा चांदनी वर्मा ने 82.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज में पहला स्थान पाया। शिवानी सिंह ने 81 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।

अंशिका पांडेय ने 80.3 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान पाया। कालेज के प्राचार्य डॉ. वेदप्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि यह बीए द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम 96.5 प्रतिशत रहा है। जिसमें प्रांशी देवी ने 79.66 प्रतिशत, मोनिका देवी ने 77.33 प्रतिशत, विनात हुदा ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। बीए प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत रहा है। जिसमें रिंकी देवी को 70 प्रतिशत, प्रिया देवी को 69.33 प्रतिशत, पम्मी यादव को 68.66 प्रतिशत अंक मिले हैं। प्राचार्य डॉ. वेदप्रकाश अग्निहोत्री और प्रबंधक जया अग्निहोत्री ने छात्राओं की लगन और प्राध्यापकों की मेहनत पर हर्ष जताया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें