Chandan Smugglers Strike Again in Oyal Four Valuable Trees Stolen from Teacher s Colony चंदन तस्करों ने काट लिए चार पेड़, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsChandan Smugglers Strike Again in Oyal Four Valuable Trees Stolen from Teacher s Colony

चंदन तस्करों ने काट लिए चार पेड़

Lakhimpur-khiri News - ओयल कस्बे के टीचर्स कालोनी में अज्ञात चंदन तस्करों ने चार बेशकीमती चंदन के पेड़ काट लिए। घटना के बाद पीड़ित ने ओयल पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। यह चंदन चोरी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 29 Dec 2024 02:00 AM
share Share
Follow Us on
चंदन तस्करों ने काट लिए चार पेड़

ओयल कस्बे के टीचर्स कालोनी में शुक्रवार की रात अज्ञात चन्दन तस्करों ने घर के उत्तर बगीचे में लगे चन्दन के चार पेड़ों पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने ओयल पुलिस को लिखित तहरीर दे दी है क्षेत्र में चन्दन चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। इस माह चौकी क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस से निशाखातिर चंदन तस्कर लगातार तीसरी घटना को अन्जाम दे चुके है। पुलिस है कि मामले में खानापूर्ति करने तक ही सीमित है और आज तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। शुक्रवार की रात कस्बे की स्टेशन रोड पर स्थित टीचर्स कालोनी निवासी युवराजदत्त इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य देशराज सिंह के घर चंदन तस्करों ने धावा बोल कर घर के उत्तर दिशा मौजूद बागीचे में लगे चार बेश कीमती चंदन के पेड़ काट ले गए। सुबह जब परिजन बागीचे में टहलने गए तो देखा वहीं चंदन के पेंड़ों की टहनियां पड़ी थी और चार चंदन के मोटे बेशकीमती पेंड़ गायब थे। पीड़ित के पुत्र अमित सिंह ने बताया कि मामले की लिखित तहरीर ओयल चौकी पुलिस को दी थी, पुलिस ने मौका मुआयना किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।