Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsChain Snatching Incident at Historical Shiva Temple on Somvati Amavasya
शिव मंदिर में महिला भक्त की उचक्कों ने उड़ाई चेन
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में सोमवती अमावस्या पर एक महिला पूजा के दौरान उचक्कों का शिकार बन गई। सावित्री देवी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने मंदिर में पूजा की और बाहर आते समय किसी ने उनकी सोने की चेन खींच ली।...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 31 Dec 2024 01:26 AM

गोला गोकर्णनाथ। सोमवती अमावस्या पर पौराणिक शिव मंदिर पूजा अर्चना करने गई एक महिला के गले की चेन उचक्कों ने पार कर दी। तहरीर पुलिस को दी गई है। शहर की खुटार रोड के विकास चौराहा निवासी ओमप्रकाश शर्मा की पत्नी सावित्री देवी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह सोमवार की दोपहर पौराणिक शिव मंदिर में भगवान शिव की पूजा कर रही थी। इसी बीच किसी उचक्के ने सोने की चेन खीच ली। पूजा करने के बाद बाहर निकलने पर सावित्री देवी को आभास हुआ तो उन्होंने मंदिर परिसर पर सुरक्षा में लगी पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के जरिए छानबीन में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।