विधायक आवास पर मनाई गई जयंती
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में विधायक अमन गिरि द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। विधायक ने उनके अद्वितीय व्यक्तित्व और देशहित के कार्यों को साझा किया। उन्होंने कहा कि वाजपेयी का...

गोला गोकर्णनाथ। विधायक के आवास पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। विधायक अमन गिरि द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की अद्वितीय व्यक्तित्व और उनके द्वारा किये गए देशहित के कार्यों को कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया। विधायक ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी का व्यक्तित्व इतना विराट था कि उनकी कार्यशैली और और उनके द्वारा जनहित एवं देशहित के निर्णयों के प्रति आज भी संसार आश्चर्यचकित है। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि जवाहर वर्मा, मिथलेश मिश्र, संजीव वर्मा, अवधेश वर्मा, अंशु सैनी, सावन सैनी, भोली गिरी, तौहीद खां, किशोरी लाल, दिनेश कुमार, राजू आदि सहित तमाम कार्यकर्ता और साथीगण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।