ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीसीडीओ अरविन्द सिंह का तबादला बने कानपुर के वीसी

सीडीओ अरविन्द सिंह का तबादला बने कानपुर के वीसी

जिले में करीब दो साल से तैनात रहे आईएएस सीडीओ अरविन्द सिंह का तबादला कानपुर विकास प्राधिकरण में वीसी पद पर हो गया...

सीडीओ अरविन्द सिंह का तबादला बने कानपुर के वीसी
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीTue, 27 Jul 2021 03:41 AM
ऐप पर पढ़ें

लखीमपुर-खीरी।

जिले में करीब दो साल से तैनात रहे आईएएस सीडीओ अरविन्द सिंह का तबादला कानपुर विकास प्राधिकरण में वीसी पद पर हो गया है। सोमवार की दोपहर में परियोजना निदेशक को प्रभार सौंपने के बाद सीडीओ ज्वाइन करने कानपुर चले गए। बताते चलें कि जिले में तैनाती के दौरान उन्होंने कई अभिनव प्रयोग किए। कोरोना की पहली लहर में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से पीपीई किट तैयार कराई। ऑपरेशन कवच के तह बनी यह किटें सेना के अस्पतालों तक गईं।

इसके अलावा उन्होंने ऑपरेशन चतुर्भुज चलाया। इससे जहां गांवों में खेतमेड़ के झगड़े समाप्त हुए वहीं लॉकडाउन के दौरान जिले में लौटे प्रवासी मजदूरों को उनके घर के पास ही काम मिला। सीडीओ ने जिले की गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गोशालाओं में तालाब बनवाकर मछली, मुर्गी पालन आदि काम शुरू कराया। इसके अलावा जिले के सबसे पिछड़े ब्लॉक ईसानगर की महिलाओं को प्रशिक्षण दिलाया और उनको केला के तने से रेशा निकालने के लिए प्रेरित किया। इन महिलाओं ने जो फाइबर तैयार किया उसकी डिमांड बड़ी कंपनियों ने की। एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके इस प्रोजेक्ट की सराहना की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें