Car Accident After Driver Falls Asleep Eight Injured Including Newborn अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, दंपति समेत आठ लोग घायल, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsCar Accident After Driver Falls Asleep Eight Injured Including Newborn

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, दंपति समेत आठ लोग घायल

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के फूलबेहड़ क्षेत्र में एक कार चालक को नींद की झपकी आने पर उसकी कार अनियंत्रित हो गई। कार पेड़ से टकराकर खेत में पलट गई, जिससे नवजात और दो बच्चों सहित कुल आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 28 Dec 2024 01:09 AM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, दंपति समेत आठ लोग घायल

फूलबेहड़। लखीमपुर के निजी अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपने नवजात शिशु और पत्नी को लेकर वापस घर जा रहे कार चालक को नींद की झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे लगे पेड़ों से टकरा कर खेतों में पलट गयी। जिससे कार सवार नवजात व दो बच्चों सहित आठ लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा है। थाना भीरा क्षेत्र के सलामत नगर निवासी सलीम की पत्नी समीना को लखीमपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां बच्चे का जन्म हुआ। शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सलीम खुद की कार से पत्नी समीना, नवाब व बहराइच निवासी उसकी सास फातिमा व समीना को नवजात और दो बच्चों को लेकर घर जा रहा था। तभी लखीमपुर-पलिया हाईवे पर फूलबेहड़ क्षेत्र के बसैगापुर के पास सलीम को झपकी आ गयी और कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे लगे पेड़ों से टकरा कर खेत में पलट गयी। चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंच गये। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को कार से निकलवा कर जिला अस्पताल भेजवाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।