ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीदो सप्ताह से कटी है नहर, घरों में घुसा पानी, रास्ते व खेत लबालब

दो सप्ताह से कटी है नहर, घरों में घुसा पानी, रास्ते व खेत लबालब

सीतापुर ब्रांच की नहर पटरी क्षेत्र में कई जगह कट गई है। इससे लिंक मार्गो व घरों में पानी भर गया है। खेतों में जलभराव से धान व गन्ने की फसलों को भारी...

दो सप्ताह से कटी है नहर, घरों में घुसा पानी, रास्ते व खेत लबालब
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीFri, 17 Sep 2021 03:40 AM
ऐप पर पढ़ें

भीखमपुर-खीरी।

सीतापुर ब्रांच की नहर पटरी क्षेत्र में कई जगह कट गई है। इससे लिंक मार्गो व घरों में पानी भर गया है। खेतों में जलभराव से धान व गन्ने की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। नहर कटे करीब 2 सप्ताह हो चुके हैं। इसके बावजूद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। लगातार पानी भरने से एक दर्जन गांवों के लोग मुश्किल और आक्रोश में है।

मितौली क्षेत्र के इमलीखेड़ा गांव के पास सीतापुर ब्रांच नहर की पूर्वी पटरी दो जगह कट गई है। दो सप्ताह से नहर कटी होने से कुतुलुपुर, इमलीखेड़ा, रायपुर, चपरदहा, मडरिया, झाला, जबारपुर आदि गांव के किसानों की धान की फसल पूरी तरह से डूब गई। वहीं गन्ने की फसल पानी भरने से गिर गई। जिससें किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। उपर से बरसात भी किसानों पर कहर बनकर टूट रही है। नहर पटरी कटने से घरों में पानी भर गया है। इससे घरों में रखा सामान भीग गया है। ओमप्रकाश मौर्य, सरीफ, लतीफ, निजामु, इस्लामु, रिआउदीन, फिरोज, तोफिक, सत्तार, मोहद्दीन, फारूख, इसहाक, मुस्तफा आदि किसानों ने बताया कि बहुत मेहनत से फसलें तयार की थी जो नहर कटने से बर्बाद हो रहीं हैं। खेतों में 5-5 फिट पानी भरने से फसले नष्ट हो रही है। इमलीखेड़ा गांव के पास दो 20 मीटर की दूरी में दो जगह हुई नहर कटी है।

तीसरी कटिंग नहर की पश्चिमी पटरी रजुआपुर के पास होने से कस्ता भीखमपुर मार्ग के पास फसलों में पानी भरने गया है। इससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने जिम्मेदारों से नहर पटरी जल्द दुरुस्त कराने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें