बस की टक्कर से चालक पर पलट गई ट्राली, हालत नाजुक
Lakhimpur-khiri News - संसारपुर में नेशनल हाइवे 730 पर तेज रफ्तार बस ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रैक्टर पलट गया और चालक गोकरन प्रसाद फंस गया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला और अस्पताल भेजा,...

संसारपुर। नेशनल हाइवे 730 पर रविवार की सुबह नेपाल से अजमेर शरीफ सवारी लेकर जा रही तेज रफ्तार बस ने ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर में मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर पलट गया और ट्राली ट्रैक्टर के ऊपर आ गई जिसमें ट्रैक्टर चालक बुरी तरह फंस गया। हादसे की सूचना पर पहुंची हैदराबाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह ट्रैक्टर में फंसे चालक को बाहर निकलवाया और गोला सीएचसी भेजा जहां से जिला अस्पताल और उसके बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर के किए रेफर कर दिया गया है। नेशनल हाइवे 730 थाना हैदराबाद के अंर्तगत रविवार की सुबह छत्तीपुर मुरादपुर के बीच सौखिया मोड़ पर उढरापुर नेपाल से अजमेर शरीफ जा रही तेज रफ्तार बस ने गन्ना बेंचकर वापस जा रहे ट्रैक्टर ट्राली के पीछे टक्कर मार दी। जिसमे ट्रैक्टर चालक गोकरन प्रसाद पुत्र खुशीराम निवासी ग्राम कुकुहापुर थाना मैलानी बुरी तरह घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर पलट गया और ट्राली ट्रैक्टर के ऊपर आ गई जिसमें गोकरन प्रसाद बुरी तरह फंस गए। घटना की सूचना पर पहुंची हैदराबाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर में फंसे चालक गोकरन प्रसाद को किसी तरह बाहर निकलवाया। जिसके बाद उसे गोला सीएचसी भिजवाया जहां से उसे जिला अस्पताल और उसके बाद उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। टक्कर मारने के बाद बस चालक ने बस को भगाने की बहुत कोशिश की लेकिन बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने की वजह से बस चालक बस को घटनास्थल से करीब डेढ़ किमी दूर भदौरिया ढाबा पर खड़ी कर फरार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।