ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीअब भीरा, मैलानी और खुटार दुधवा के बफर जोन में

अब भीरा, मैलानी और खुटार दुधवा के बफर जोन में

दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन का विस्तार किया जा रहा है। अब इसमें खीरी जिले के भीरा और मैलानी रेंज के अलावा शाहजहांपुर के खुटार रेंज के जंगलों का हिस्सा भी शामिल किया जाएगा। अब यह वन क्षेत्र फील्ड...

अब भीरा, मैलानी और खुटार दुधवा के बफर जोन में
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीWed, 30 Aug 2017 11:58 AM
ऐप पर पढ़ें

दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन का विस्तार किया जा रहा है। अब इसमें खीरी जिले के भीरा और मैलानी रेंज के अलावा शाहजहांपुर के खुटार रेंज के जंगलों का हिस्सा भी शामिल किया जाएगा। अब यह वन क्षेत्र फील्ड डायरेक्टर दुधवा टाइगर रिजर्व के अधीन होगा। प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. रूपक डे ने यह अधिसूचना 25 अगस्त को जारी की है। बफर जोन में शामिल होने वाला यह वन क्षेत्र दुधवा टाइगर रिजर्व के बाघों के घर को विस्तार देने और वन और वन्यजीवों की प्रभावी सुरक्षा के मद्देनजर किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक नए बने बफर जोन के लिए एक अलग से डिप्टी डायरेक्टर की तैनाती होगी। जब तक होल टाइमर डीडी की तैनाती नहीं होती है, तब तक डीएफओ नार्थ डॉ. अनिल कुमार पटेल बफर जोन के उपनिदेशक का कार्यभार देखेंगे। यह व्यवस्था एक सितंबर से प्रभावी होगी। इस बाबत जरूरी कार्रवाई 31 अगस्त तक पूरी करने को कहा गया है। अब नए दुधवा टाइगर बफर जोन में मैलानी, भीरा और खुटार के जंगलों का हिस्सा शामिल किया जाएगा और इसके बाद इस जंगल के कुछ हिस्सों में आम लोगों का दखल रोका जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें