ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीमार्च में शुरू होगी बड़ी लाइन रेल सेवा: डीआरएम

मार्च में शुरू होगी बड़ी लाइन रेल सेवा: डीआरएम

डीआरएम रविवार को मैलानी जक्शन बने वाशिंग पीट, नए प्लेटफार्म सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण करने पहुंचे। रविवार को मैलानी जंक्शन पर डीआरएम आलोक सिंह दोपहर के समय पहुंचे।डीआरएम ने वाशिंग पीट लाइन,...

मार्च में शुरू होगी बड़ी लाइन रेल सेवा: डीआरएम
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSun, 01 Oct 2017 11:09 PM
ऐप पर पढ़ें

डीआरएम रविवार को मैलानी जक्शन बने वाशिंग पीट, नए प्लेटफार्म सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण करने पहुंचे। रविवार को मैलानी जंक्शन पर डीआरएम आलोक सिंह दोपहर के समय पहुंचे।

डीआरएम ने वाशिंग पीट लाइन, मैलानी बहराईच जाने के लिए बने प्लेटफार्म, रेलवे खानपान, केंद्रीय पैनल, वेटिंग रुम, भेजनालय, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, टिकट विंडो, टायलेट की सफाई का निरीक्षण कर स्वयं भी सफाई अभियान में भाग लिया। डीआरएम ने टिकट बिक्री कम होने पर दो की जगह एक ही काउंटर को चलाने का निर्देश दिया। व्यापार मंडल के महामंत्री के दिए ज्ञापन में रेलवे रोड बाजार में बंद की गयी गली को खोलने की मांग पर गंदगी का हवाला देकर इसे न खोलने की बात कहीं। डीआरएम के निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक राजेश गुप्ता, जेके रावत, दिव्यांक बिहारी, वीएन पांडे, ओपी तिवारी, जगजीवनलाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें