Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsBlock Level Sports Competitions Held at Gudiya School Winners Honored

ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

Lakhimpur-khiri News - धौरहरा में माध्यमिक विद्यालय गुदरिया परिसर में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बीडीओ सुमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न खेलों में छात्रों ने भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 5 Feb 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

धौरहरा। माध्यमिक विद्यालय गुदरिया परिसर में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अध्यक्षता बीडीओ ने की। विजेता खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। बीडीओ सुमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। वैडमिंटन बालक वर्ग में सरसवा और बालिका वर्ग में भौव्वापुर के छात्र छात्राओं ने जीत हासिल की। कबड्डी में सरसवा के छात्रों और बालिका वर्ग में गुदरिया संविलियन विद्यालय की छात्राओं ने जीत हासिल की। वहीं वालीबाल प्रतियोगिता बालक में हरदी और बालिका वर्ग में सरसवा विद्यालय की छात्राओं ने जीत हासिल की। विजेता छात्र छात्राओं को बीडीओ सुमित कुमार सिंह ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एडीओ आईएसबी आलोक शुक्ला, प्रधान जगेश्वरी मौर्य, जय मौर्या सहित शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें