BJP MLA Aman Giri Protests at Kumbhi Sugar Mill for Local Youth Employment चीनी मिल में कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे भाजपा विधायक, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsBJP MLA Aman Giri Protests at Kumbhi Sugar Mill for Local Youth Employment

चीनी मिल में कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे भाजपा विधायक

Lakhimpur-khiri News - गोला के भाजपा विधायक अमन गिरि कुंभी चीनी मिल के सामने धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि मिल स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दे रही है, जबकि किसानों ने अपनी जमीन दी है। मिल के यूनिट हेड ने आश्वासन दिया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 16 Sep 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
चीनी मिल में कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे भाजपा विधायक

खीरी के गोला क्षेत्र की बलरामपुर फाउंडेशन की इकाई कुंभी चीनी मिल में वार्ता के लिए कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे गोला के भाजपा विधायक अमन गिरि जमीन पर धरने पर बैठ गए। विधायक का आरोप है कि चीनी मिल बड़े प्रोजेक्ट होने के बाद भी स्थानीय युवाओं को तरजीह नहीं दे रही है और उनको गन्ना पर्यवेक्षक तक नहीं बनाया जा रहा है। चीनी मिल के अफसरों की अपील के बाद भी विधायक ने चैंबर में बैठने से इनकार कर दिया और कहा कि मिल अफसरों को जो भी कहना है कार्यकर्ताओं और किसानों के सामने कहें। कुंभी चीनी मिल के गेट पर सोमवार दोपहर को कई कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ पहुंचे विधायक अमन गिरि ने कहा कि इलाके की जनता की मांग पर चीनी मिल प्रशासन को क्षेत्र के युवाओं को फैक्ट्री में रोजगार देने में वरीयता देनी चाहिए।

यहां के किसानों की दी गई जमीनों पर ही चीनी मिल खड़ी हुई हैं। सरकार ने मिल को जो प्रोजेक्ट दिया है, उसके लिए भी किसानों ने अपनी जमीन दी हैं। किसान ही चीनी मिल को गन्ना देकर चला रहे हैं लेकिन चीनी मिल द्वारा उन किसानों के बेटों को कोई तरजीह नहीं दी जा रही है। धरने पर बैठे गोला विधायक अमन गिरि से वार्ता करने के लिए चीनी मिल प्रशासन की ओर से यूनिट हेड डॉ. सुनील कुमार यादव पहुंचे लेकिन विधायक ने चैंबर में नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर वार्ता करने को कहा। मिल के यूनिट हेड ने विधायक के साथ जमीन पर बैठकर बातचीत की। यूनिट हेड ने आश्वासन दिया कि सभी मांगों पर विचार किया जाएगा। इस पर विधायक अमन गिरि ने यूनिट हेड को एक हफ्ते का समय दिया और कहा कि यदि हफ्तेभर के अंदर इन समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो पुनः धरना-प्रदर्शन करेंगे। बताया जाता है कि चीनी मिल ने कुछ पुराने ट्रांसपोर्टर को भी हटाया है और उनकी जगह नए ट्रांसपोर्टर लाए गए हैं। सीजनल कर्मचारियों को भी हटाया गया है। पिछले कुछ दिनों से लोग विधायक से इसकी शिकायत कर रहे थे। इस मौके पर धर्मेंद्र गिरि उर्फ मोंटी, जिला पंचायत सदस्य तौहीद खान, प्रधान शाहिद, अब्दुल अजीज खान, जुबेर खान, वी पैक्स अध्यक्ष हरजिंदर सिंह लाडी सहित सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।