एक साथ चुनाव होने से होगी भारी बचत, सुधर जाएगी देश की अर्थव्यवस्था
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें विधायक अमन गिरि ने 'एक देश-एक चुनाव' की व्यवस्था के फायदों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इससे चुनावों पर होने वाले खर्च में कमी आएगी, जिससे...

गोला गोकर्णनाथ। एक राष्ट्र-एक चुनाव को लेकर रविवार को एक गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। मुख्य अतिथि विधायक अमन गिरि ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में एक देश-एक चुनाव व्यवस्था बेहद कारगर साबित होगी। बार-बार चुनाव पर होने वाले अंधाधुंध खर्च में कटौती करके उस पैसे को देश के विकास और लोगों के कल्याण पर खर्च किया जा सकेगा। विशिष्ट अतिथि राज राजेश्वर सिंह ने कहा कि ने कहा कि बार-बार चुनाव होने से कई तरह के नुकसान झेलने पड़ते हैं,यदि एक देश-एक चुनाव की व्यवस्था लागू हो जाए तो इस खर्च में बड़े पैमाने पर कटौती हो सकती है। इस बचत से देश का विकास और लोगों का उत्थान और भी बेहतर ढंग से किया जा सकेगा। पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने कहा कि बार-बार चुनाव होने से जहां सरकार पर बोझ पडता है, वहीं आचार संहिता से विकास कार्य बाधित होते हैं। एक देश-एक चुनाव की व्यवस्था से विकसित भारत के संकल्प को नई दिशा व रफ्तार भी मिलेगी। बैठक का संचालन विजयपाल वर्मा ने किया। बैठक में विधान सभा संयोजक अवधेश कुमार मिश्रा, ब्लाक प्रमुख कुम्भी विमल वर्मा, उमाशंकर मिश्रा, पूर्व प्रधानाचार्य केके शुक्ल, नरेन्द्र वर्मा, अरविन्द मिश्रा, धीरज बाजपेई, डा. सौरभ दीक्षित समेत तमाम भाजपाई मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।