ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीआजादी की 75वीं वर्षगांठ पर निकाली गई साइकिल रैली

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर निकाली गई साइकिल रैली

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को साइकिल रैली निकाली गई। स्पोर्ट्स स्टेडियम से रैली की शुरुआत हुई जो जीआईसी मैदान पहुंची। यहां सेवाईडी कॉलेज...

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर निकाली गई साइकिल रैली
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSat, 13 Mar 2021 03:23 AM
ऐप पर पढ़ें

लखीमपुर-खीरी।

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को साइकिल रैली निकाली गई। स्पोर्ट्स स्टेडियम से रैली की शुरुआत हुई जो जीआईसी मैदान पहुंची। यहां सेवाईडी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ. सुभाष चंद्रा के नेतृत्व में एनएसएस व एनसीसी वॉलिंटियर्स, राजकीय इंटर कॉलेज व इस्लामिया इंटर कॉलेज के स्वयंसेवक जुड़ गए। एसडीएम सदर डॉ. अरुण कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

स्वतंत्रता की साइकिल रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई अंबेडकर पार्क पहुंची। यहां पर बाबा साहब भीमराव रामजी आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद कंपनी बाग में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा व अमर शहीद राज नारायण मिश्र की प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद नसीरुद्दीन मौजी प्रांगण में आयोजित अमृत महोत्सव के बारे में सहायक निदेशक सूचना रत्नेश चंद्र व डीआईओएस डॉ. ओपी त्रिपाठी ने विस्तार से जानकारी दी। राष्ट्रगान के बाद रैली का समापन हुआ। इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील भारती, जिला प्रादेशिक युवा कल्याण अधिकारी प्रबोध कुमार, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आरके आर्य, इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें