ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीभोले शंकर की जय जयकार करते कांवड़िए गोला रवाना

भोले शंकर की जय जयकार करते कांवड़िए गोला रवाना

मंगलवार को बम्हनपुर से सात सौ कांवड़ियों का दूसरा जत्था भोले बाबा की जय जयकार करते हुए गोला गोकर्णनाथ के लिए रवाना...

भोले शंकर की जय जयकार करते कांवड़िए गोला रवाना
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीTue, 30 Jul 2019 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार को बम्हनपुर से सात सौ कांवड़ियों का दूसरा जत्था भोले बाबा की जय जयकार करते हुए गोला गोकर्णनाथ के लिए रवाना हुआ। उनको श्रद्धापूर्वक विदाई देने के साथ ही जगह-जगह स्वागत किया गया। बम्हनपुर से निकली इस दूसरी कांवड़ पदयात्रा में कस्बा समेत इलाके के आसपास के गांवों के करीब सात सौ कांवड़िए शामिल हुए। इन सभी पहले ने सुहेली नदी के टेढ़ीघाट जाकर जल भरा। इसके बाद वहां से बोल बम, हर हर महादेव आदि नारों से भगवान शंकर के जयकारे लगाते हुए छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के लिए रवाना हुए। टेढ़ीघाट से जल लेकर निकले कांवड़ियों का जगह-जगह तिलक लगाकर और फल आदि भेंट करके स्वागत किया गया। पूर्व प्रधान के बेटे अजय लोधी ने कांवड़ियों को तिलक लगाया।

भाजपा के दिलीप जायसवाल ने अंगवस्त्र तथा श्रवण अवस्थी ने सभी को ग्यारह-ग्यारह रुपए दान दिए। कांवड़ यात्रा में बम्हनपुर से दो तथा गंगापुरवा से एक टोली शामिल हुई। इनमें ग्राम प्रधान सतीश सक्सेना, अजय जयसवाल, ऋषभ, आदर्श, दीपू जायसवाल, धीरू, दिलीप जायसवाल, आशीष सक्सेना, विशाल सक्सेना तथा दीपू सक्सेना आदि शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें