निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण में बीईओ रमियाबेहड़ ने लांच किया चैनल
निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण को लेकर रमिया बेहड़ ब्लॉक ने अपना एक यूट्यूब चैनल लांच किया है। निपुण भारत मिशन के तहत चार दिवसीय सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण...

लखीमपुर। निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण को लेकर रमिया बेहड़ ब्लॉक ने अपना एक यूट्यूब चैनल लांच किया है। निपुण भारत मिशन के तहत चार दिवसीय सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण की शुरुआत हुई। खंड शिक्षा अधिकारी ह्रदयशंकर लाल श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना करके की। उन्होंने ब्लॉक संसाधन केंद्र रमियाबेहड का यूट्यूब चैनल भी लांच किया।
प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि निपुण भारत योजना का मुख्य उद्देश्य आधारभूत साक्षरता व संख्यात्मक के ज्ञान को छात्रों में विकसित करना है। इस योजना के माध्यम से सन 2025-26 तक तीसरी कक्षा के अंत तक छात्र को पढ़ने, लिखने व अंकगणित को सीखने की क्षमता विकसित की जाएगी। यह योजना बच्चों के विकास के लिए बहुत कारगर साबित होगी। निपुण भारत योजना के माध्यम से अब बच्चे समय से आधारभूत साक्षरता व संख्यात्मकता का ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। इससे उनका मानसिक एवं शारीरिक विकास होगा। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्लॉक के समस्त शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस मौके पर एआरपी संतोष कुमार, अजय वर्मा, राममोहन और तकनीकी सहयोगी रजत सिंह बघेल आदि मौजूद रहे।
