ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीपरीक्षाफल घोषित,मेधावी छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

परीक्षाफल घोषित,मेधावी छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज का परीक्षाफल वितरण समारोह गुरुवार को आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि वाईडीसी के प्राचार्य डॉ. डीएन मालपानी ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।...

परीक्षाफल घोषित,मेधावी छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीFri, 29 Mar 2019 01:48 AM
ऐप पर पढ़ें

सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज का परीक्षाफल वितरण समारोह गुरुवार को आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि वाईडीसी के प्राचार्य डॉ. डीएन मालपानी ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रधानाचार्य शिप्रा बाजपेई ने विद्यालय का परीक्षाफल घोषित किया। उन्होंने बताया परीक्षाफल 95.79 प्रतिशत रहा। सभी कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

परीक्षाफल के मुताबिक कक्षा छह क में प्रथम अतिका बंसवार, द्वितीय शिवानी मिश्रा, तृतीय स्थान पर प्रिया पांडे रही। कक्षा छह खा में प्रथम स्थान पर श्रेयसी त्रिवेदी, अंकिता मिश्रा द्वितीय, आराध्या सोनी तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा सात क में ऋषिता अवस्थी पहले, मांडवी शुक्ला दूसरे, प्रान्या अवस्थी तीसरे स्थान पर रहीं। सात खा में शैलजा दीक्षित प्रथम, निष्ठा शुक्ला द्वितीय, तनु जायसवाल तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा आठ क में माही सिंह पहले, नित्या सिंह दूसरे और प्रशस्ति श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहीं। कक्षा आठ खा में मिताली सिंह पहले, हर्षिता शर्मा दूसरे, समीक्षा मौर्य तीसरे स्थान पर रहीं। कक्षअआठ ग में आयुषी वर्मा पहले, सृष्टि श्रीवास्तव दूसरे, दिव्यांशी गुप्ता तीसरे स्थान पर रहीं। कक्षा नौ में शुभ्रा शुक्ला पहले, श्रुति मिश्रा द्वितीय और अंजलि जायसवाल तृतीय स्थान पर रहीं।

कक्षा 11 विज्ञान वर्ग में श्रुति वर्मा पहले, राधिका त्रिवेदी दूसरे और आकांक्षा वर्मा तीसरे स्थान पर रहीं। वाणिज्य वर्ग में सोनम गुप्ता पहले, श्रुति गुप्ता दूसरे, श्रेया शुक्ला तीसरे स्थान पर रहीं। कला वर्ग में शिवानी वर्मा पहले, रिया मौर्या दूसरे, ईशा त्रिपाठी तीसरे स्थान पर रहीं। इस मौके पर शत प्रतिशत उपस्थित रहने वाली 41 छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें