ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीबाइक सवार से लूट का प्रयास, आरोपी पकड़ा

बाइक सवार से लूट का प्रयास, आरोपी पकड़ा

थाना हैदराबाद क्षेत्र के गांव कैमहरा के पास बाइक सवार के साथ लूट का प्रयास कर रहे तीन युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित ने...

बाइक सवार से लूट का प्रयास, आरोपी पकड़ा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीTue, 12 Jul 2022 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

नीमगांव। थाना हैदराबाद क्षेत्र के गांव कैमहरा के पास बाइक सवार के साथ लूट का प्रयास कर रहे तीन युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी है।

हैदराबाद के गांव कैहमारा के पास अपने घर जा रहे हियातपुर निवासी आयुष वर्मा को तीन युवकों ने रास्ते में रोक लिया। छात्र के पास मोबाइल और पैसे तलाशने लगे। परिजनों ने बताया है कि आयुष के पास कुछ नहीं निकला तो आगे वाले गांव तक छोड़ने की जिद पर अड़ गये। मजबूरन लड़के ने तीनों को आगे वाले गांव तक छोड़ दिया। ‌थोड़ी दूर जाने के बाद आयुष ने गांव के लोगों को मामले की जानकारी दी। जिस पर गांव के लोगों ने घेरा बंदी कर तीनों युवकों को पकड़ लिया और हैदराबाद व 112 नंम्बर पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर पहुंची हैदराबाद पुलिस ने तीनों आरोपियो को पकड़ लिया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद पकड़े गये तीनों युवकों को पुलिस ने छोड़ दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े