Assistant Teacher Suspended in Lakhimpur for Neglecting Duties नियमित विद्यालय न आने पर शिक्षिका निलंबित, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsAssistant Teacher Suspended in Lakhimpur for Neglecting Duties

नियमित विद्यालय न आने पर शिक्षिका निलंबित

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में प्राथमिक विद्यालय खींचिनपुरवा की सहायक शिक्षिका उमा त्रिपाठी को नियमित स्कूल न आने और अन्य आरोपों में निलंबित कर दिया गया है। बीईओ की जांच के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। स्कूल के इंचार्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 31 Dec 2024 01:29 AM
share Share
Follow Us on
नियमित विद्यालय न आने पर शिक्षिका निलंबित

लखीमपुर। नकहा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय खींचिनपुरवा में तैनात सहायक शिक्षिका उमा त्रिपाठी को नियमित स्कूल न आने सहित अन्य आरोपों में निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबन बीईओ की जांच आख्या के आधार पर किया गया है। बताते चलें कि यहां तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक पहले से ही निलंबित है। जांच अधिकारी बीईओ बांकेगंज की जांच आख्या के आधार पर बीएसए ने नकहा के प्राथमिक स्कूल खींचिनपुरवा में तैनात सहायक शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। शिक्षिकाओं के बीच आपसी सामंजस्य न होने से शिक्षण कार्य प्रभावित होने, नियमित स्कूल न जाने, उपस्थिति पंजिका बाहर न रखने सहित अन्य आरोपों में निलंबित करते हुए प्राथमिक स्कूल पिपरा नदीपार में उपस्थिति देने का आदेश जारी किया गया है। वहीं विस्तृत जांच खंड शिक्षा अधिकारी निघासन को सौंपी गई है। बताते चलें कि खींचिनपुरवा में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक पहले ही निलंबित हो चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।